मांग में सिंदूर, आंखों में काजल और बड़ी सी नथ पहने बंगाली लुक में दिखी TV की नागिन, हाथ था जलता दीया

Published : Oct 21, 2020, 05:36 PM ISTUpdated : Oct 23, 2020, 09:43 AM IST

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो उतरन की तपस्या यानी रश्मि देसाई (Rashmi Desai) को पता है कि लाइमलाइट में कैसा रहा जाता है। वे कुछ न कुछ ऐसा कर ही जाती हैं, जिससे वे सुर्खियों में आ जाती है। एक बार फिर रश्मि चर्चा में है। और इसकी वजह बना है उनका नया फेस्टिवल फोटोशूट। नवरात्रि के मौके पर दुर्गा पूजा के लिए उनका बंगाली लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने ये फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फैन्स उनकी फोटोज देख क्रेजी हो रहे हैं और उनकी खूबसूरती पर कमेंट्स कर रहे हैं। फिलहाल रश्मि किसी भी शो में नजर नहीं आ रही है। लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।  

PREV
17
मांग में सिंदूर, आंखों में काजल और बड़ी सी नथ पहने बंगाली लुक में दिखी TV की नागिन, हाथ था जलता दीया

नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा की जाती है। इस मौके पर रश्मि ने डार्क रेड कलर की साड़ी पहनकर बंगाली लुक में फोटोशूट करवाया है।

27

सामने आई फोटोज में रश्मि ने मांग में सिंदूर, आंखों में गहरा काजल और बड़ी सी नथ पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने साड़ी की मैचिंग की लाल रंग की चूड़ियां भी पहन रखी है।

37

कुछ फोटोज में वे अपने हाथ में धुनुची थामे हुए नजर आ रही है। एक फैन ने कमेंट करते हुए- ये लड़की तो कमाल की है। एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- कुछ फिजाएं रंगीन हैं, कुछ आप हसीन हैं, तारीफ करूं या चुप रहूं जुर्म दोनो संगीन हैं।

47

खबरों की मानें तो रश्मि, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दुश्मनी भूलाकर एक में जल्दी ही नजर आने वाली है। दोनों ही कलर्स टीवी के शो शानदार रविवार में नजर आने वाले हैं।

57

बता दें कि रश्मि ने सबसे पहले टीवी सीरियल 'रावण' में मंदोदरी का किरदार निभाया था। हालांकि उन्हें पहचान 2009 में शुरू हुए टीवी शो 'उतरन' से मिली थी। इसके बार रश्मि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज की तारीख में TV इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेसे में से एक हैं।

67

रश्मि देसाई ने फरवरी, 2012 को अपने को-स्टार नंदीश संधू के साथ धौलपुर में शादी की थी। दोनों टीवी शो उतरन के सेट पर ही मिले थे और यहीं से ये रिश्ता आगे बढ़ा था। हालांकि 2 साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा और ये अलग रहने लगे। शादी के 4 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।

77

रश्मि देसाई 'परी हूं मैं', 'मीत मिला दे', 'श्श्श...फिर कोई है', 'कॉमेडी सर्कस', 'महासंग्राम', 'जरा नचके दिखा', 'क्राइम पेट्रोल', 'बिग मनी', 'किचन चैम्पियन सीजन 2', 'कॉमेडी का महामुकाबला' और 'बिग बॉस सीजन 13' में भी नजर आ चुकी हैं।

Recommended Stories