बर्थडे पर मिली सरप्राइज पार्टी तो खुशी से झूम उठी टीवी की 'किन्नर बहू', यूं लगाया पति को गले, PHOTOS

Published : Aug 27, 2020, 03:59 PM ISTUpdated : Aug 30, 2020, 10:25 AM IST

मुंबई. 'शक्ति : अस्तित्व के अहसास' में किन्नर बहू का रोल कर रहीं रुबीना दिलाइक 33 साल की हो गई हैं। इस खुशी में रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने उनके लिए खास आउटडोर पार्टी का आयोजन किया। इस बात का खुलासा खुद अभिनव और रुबीना दोनों ने किया है। कुछ समय पहले ही अभिनव ने सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी पत्नी रुबीना को गले लगाए नजर आ रहे हैं। बता दें कि कपल को आउटिंग का बहुत शौक है और वे अक्सर काम से टाइम निकालकर कहीं न कहीं घूमने चले जाते हैं। 

PREV
110
बर्थडे पर मिली सरप्राइज पार्टी तो खुशी से झूम उठी टीवी की 'किन्नर बहू', यूं लगाया पति को गले, PHOTOS

रुबीना ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा- मेरे बर्थडे को इतना स्पेशल बनाने के लिए सभी को बहुत-बहुत प्यार। 

210

अभिनव ने इस जगह को ढेर सारे गुब्बारों के साथ सजाया है और समय बिताने के लिए टैंट भी लगाया है। ये हसीन नजारा देखकर रुबीना ने अपने पति को थैंक्स कहा। 

310

अभिनव ने पत्नी का बर्थडे पहाड़ों और हरियाली के बीच खूबसूरत वादियों में सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनके कुछ दोस्त भी मौजूद थे। 

410

रुबीना बीते कुछ समय से अपने पति अभिनव के साथ होमटाउन शिमला में परिवार के साथ समय बिता रही हैं। 
 

510

यहां पर अक्सर रुबीना घर पर अपने दोस्त और परिवार के साथ धमाल मचाती नजर आ जाती हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर भी उन्होंने फैमिली के साथ जश्न मनाया।

610

बता दें कि रुबीना - अभिनव ने 2018 में शादी की थी। अभिनव से शादी करने से पहले वे अपनी शो छोटी बहू के एक्टर अविनाश सचदेव को डेट करती थीं।

710

रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात एक गणपति पूजा के दौरान हुई थी। दरअसल, दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें अपने घर पर गणेश पूजा में बुलाया था।

810

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव ने कहा था, "ईमानदारी से कहूं तो उस दिन साड़ी में वह मुझे स्टनिंग लगी। आमतौर पर जब आप लड़कियों को वेस्टर्न आउटफिट में देखते हैं। लेकिन साड़ी में भी कोई स्टनिंग लग सकता है। मैंने उसे देखा और तो मुझे अच्छी लगी। वह बहुत खूबसूरत दिख रही थी।"

910

अभिनव और रुबीना ने डेटिंग की शुरुआत 2015 में की थी। अभिनव अक्सर रुबीना को सरप्राइज करते रहते हैं। मसलन, एक बर्थडे पर अभिनव ने रुबीना के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया था, जिसकी फोटो खुद रुबीना ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर की थी। फोटो के साथ रुबीना ने लिखा था, "जब आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको ऐसे ट्रीट करता है, जैसे आप प्रिंसेस हो। आई लव यू।"

1010

रुबीना ने 'छोटी बहू' (2008-10) और इसके सीक्वल (2011-12) में लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा, उन्हें 'सास बिना ससुराल' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013), 'देवों के देव...महादेव'(2013-14) और 'जीनी और जूजू' (2013-14) जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।

Recommended Stories