टॉप-स्कर्ट और खुले बालों में बेहद ग्लैमरस दिखी ये TV एक्ट्रेस, पति को छोड़ने के बाद कराया बोल्ड फोटोशूट

Published : May 29, 2021, 06:06 PM IST

मुंबई। एक हसीना थी और इश्क दा रंग सफेद जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस संजीदा शेख (Sanjeeda Sahikh) इन दिनों अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, संजीदा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो रेड कलर में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में संजीदा बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। संजीदा शेख ने फोटोशूट कराते हुए एक के बाद एक कातिलाना लुक देते पोज दिए हैं। संजीदा शेख के किलर लुक को देखते हुए एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- उफ्फ! एक तो ये गर्मी, ऊपर से आपकी ये अदाएं। बता दें कि संजीदा शेख इस साल पंजाबी सिंगर जस मानक के 'Saiyaan' सॉन्ग में नजर आईं थीं। 

PREV
111
टॉप-स्कर्ट और खुले बालों में बेहद ग्लैमरस दिखी ये TV एक्ट्रेस, पति को छोड़ने के बाद कराया बोल्ड फोटोशूट

वैसे, संजीदा शेख अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहीं। संजीदा ने टीवी एक्टर आमिर अली (Aamir Ali) से 2012 में शादी की थी। कपल ने एक-दूसरे को 7 साल तक डेट करने के बाद फाइनली शादी की थी, लेकिन यह शादी लंबे समय तक नहीं चली और 2019 में दोनों अलग हो गए। 
 

211

कपल के अलग होने के बाद तरह-तरह की अटकलें सामने आई थीं। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया कि एक्टर हर्षवर्धन राणे की वजह से इस कपल के बीच दूरियां आईं और बाद में दोनों अलग हो गए। बता दें कि कपल ने अगस्त, 2020 में अनाउंस किया था कि उनकी एक साल की बेटी भी है।

311

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजीदा अपने एक प्रोजेक्ट की शूटिंग लंदन में कर रही थीं तभी वो हर्षवर्थन राणे के करीब आ गईं। इसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो गया। मुंबई लौटने के बाद संजीदा ने अपना सामान पैक किया और आमिर अली का घर छोड़ दिया।

411

कहा गया कि संजीदा शेख और आमिर अली के परिवार और दोस्तों ने दोनों को साथ लाने की खूब जद्दोजहद की, लेकिन संजीदा शेख सिंगल रहकर ही बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं।

511

आमिर अली और संजीदा शेख के हसीन सफर की शुरुआत भी दोस्ती से हुई थी। संजीदा ने अपने एक इंटरव्यू में इस मुलाकात के बारे में कहा था, 'यह मुलाकात बहुत इन्फॉर्मल थी, क्योंकि हम दोस्त ही थे। हम डिनर के लिए गए, बाद में दोस्तों के साथ फिल्म देखी। इसमें कुछ भी रोमांटिक या अलग नहीं था।

611

आमिर अली संजीदा की खूबसूरत और उनके नेचर पर मर मिटे थे। हालांकि उस वक्त ये उनका एकतरफा प्यार था। बाद में यही जज्बात संजीदा शेख को भी महसूस हुए। संजीदा भी आमिर अली के केयरिंग नेचर और स्वीटनेस को पसंद करने लगी थीं। आखिरकार आमिर ने संजीदा को प्रपोज करने का मन बना लिया।

711

इसके बाद आमिर और संजीदा अक्सर मिलने लगे और दोनों ने करीब 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। एक-दूसरे को डेट करने के बीच ही दोनों ने नच बलिए 3 में हिस्सा लिया और इस शो का खिताब भी अपने नाम किया।

811

इसी दौरान कपल ने पहली बार पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था। आमिर अली ने बताया था कि उन्होंने संजीदा शेख को शादी के लिए बकायदा घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था, जिसे देखकर संजीदा शेख की आंखों से आंसू निकल गए थे।
 

911

कपल ने 2 मार्च, 2012 को मुंबई के जिमखाना क्लब में शादी की। शादी में केवल खास रिश्तेदार और चुनिंदा दोस्त ही पहुंचे थे। एक्ट्रेस मौनी रॉय और आमना शरीफ संजीदा की शादी में पहुंची थीं। निकाह के बाद संजीदा ने बातचीत में कहा 'अब मैं मिसेज आमिर अली हूं। बहुत अच्छा लग रहा है। अपनी शादी में संजीदा शेख ने हरे कलर का शरारा पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

1011

आमिर अली ने 'साराभाई Vs साराभाई', 'कहानी घर घर की', 'वो रहने वाली महलों की' जैसे टीवी शोज के साथ कई रियलिटी शोज में काम किया है। 

1111

वहीं, संजीदा शेख 'क्या होगा नम्मो का', 'एक हसीना थी', 'इश्क द रंग सफेद' जैसे प्रमुख टीवी शोज में दिखी हैं।

Recommended Stories