उन्होंने लिखा था- 'तब मैं अपने देश में थी। पेरेंट्स के साथ रहती थी और वो मुझे हर बुरी चीजों से बचाए हुए थे। फिर मैं बड़ी हुई, मैंने हिंसा देखी। ड्रग्स की बिक्री देखी, नफरत, घृणा, अन्याय, भावनाओं में मोलभाव और फिजिकल वायलेंस तक देखा। गंदे दिलवाले सुंदर चेहरों भी देखे। लोग बाहर से अच्छे दिखते हैं लेकिन दिल और दिमाग से बीमार हैं।'