आर्थिक तंगी झेल रहा TV का हनुमान, डेढ़ साल से है बेरोजगार, अब घर का सामान बेच गुजारा करने को मजबूर

मुंबई. देशभर में लोग कोरोना की मार झेल रहे हैं। महामारी की वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन लगा और इसी वजह से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी प्रभावित हो रही है। इंडस्ट्री में काम बंद होने के कारण कई सेलेब्स हालत खराब है। कुछ तो डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं वहीं कुछ आर्थिक संकट झेल रहे हैं। इन्हीं में से एक है टीवी सीरियलों में हनुमान का रोल प्ले करने वाले निर्भय वाधवा (Nirbhay Wadhwa)। निर्भय इन दिनों कंगाली के दौर से गुजर रहे हैं। इतना ही उन्हें अपना गुजारा करने के लिए घर का सामान तक बेचना पड़ रहा है। बता दें कि 33 साल के निर्भय ने 2011 में प्रीति से शादी की थी। कपल की एक बेटी भी है। जानें कब से बेरोजगार है निर्भय वाधवा और कैसे चल रही उनकी जिंदगी...

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2021 12:31 PM IST
17
आर्थिक तंगी झेल रहा TV का हनुमान, डेढ़ साल से है बेरोजगार, अब घर का सामान बेच गुजारा करने को मजबूर

कोरोना की वजह से पिछले साल भी लंबा लॉकडाउन लगा था, जिसके कारण टीवी शोज और फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई थी। शूटिंग बंद होने से कई कलाकार सड़क पर आ गए थे। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 

27

इस साल फिर शूटिंग बंद हुई और ऐसी हालत में जो सेलेब्स थोड़े बहुत आर्थिक रूप से स्ट्रोंग थे वे भी अब आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। निर्भय वाधवा की आर्थिक हालत काफी खराब हो गई है और अपना गुजारा चलाने के लिए उन्होंने अपनी बाइक तक बेच दी। बता दें कि उनके पास करीब डेढ़ साल से कोई काम नहीं है।

37

ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में निर्भय ने अपने हालातों के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वो लगभग डेढ़ साल घर पर बैठे हैं और इस वजह से उनकी सारी सेविंग खत्म हो गई हैं। फिलहाल उनके पास कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई लाइव शोज भी नहीं हो रहे। ऐसे में जो कुछ पेमेंट बाकी भी था, वह भी नहीं मिल पाया।

47

निर्भय ने बताया कि उन्हें एडवेंचर के शौक है। उन्होंने कोरोना के पहले एक सुपर बाइक खरीदी थी लेकिन हालातों से मजबूर होकर उन्हें अपनी बाइक बेचना पड़ी। उन्होंने बताया कि बाइक उनके होमटाउन जयपुर में थी। इसलिए वे मार्च में जयपुर गए बाइक बेचने के लिए। 

57

उन्होंने बताया कि सुपर बाइक बेचना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने यह बाइक 22 लाख रुपए में खरीदी थी लेकिन इसे खरीदने के लिए कस्टमर ही नहीं मिला इसलिए कंपनी को ही साढ़े नौ लाख में बेच दी। इससे भी उन्हें काफी नुकसान हुआ। इतना ही नहीं उन्हें अपनी कार भी बेचनी पड़ी।

67

निर्भय टीवी शो विघ्नहर्ता गणेश में हनुमान का रोल प्ले कर रहे थे। निर्भय ने कहा कि सोनी चैनल के साथ मैंने पहले भी संकट मोचन महाबली हनुमान किया था, जो ढाई साल तक चला था। उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस का शो विघ्नहर्ता गणेश भी हैं और जब हनुमान का रोल करना था तो उन्होंने मुझे ही कांटेक्ट किया।

77

निर्भय ने महाभारत, भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप, तेनाली राम, महाकाली- अंत ही आरंभ है, कर्मफल दाता शनि, कयामत की रात जैसे टीवी शोज में काम किया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos