प्रिंटेड साड़ी, बड़ी बिंदी, गले में मंगलसूत्र पहने नजर आए TV के हप्पू सिंह, पहचानना हुआ मुश्किल

मुंबई. कोरोना की वजह से पिछले 4 महीने से फिल्मों के साथ टीवी शोज की शूटिंग भी बंद थी। लेकिन लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही कुछ टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो गई है और कुछ शोज के नए एपिसोड्स का प्रसारण भी टीवी पर शुरू हो गया है। इसी बीच टीवी सीरियल 'हप्पू सिंह की उल्टन पलटन' के नए एपिसोड्स में दारोगा हप्पू सिंह लेडी अवतार में नजर आए। ये लेडी अवतार हप्पू सिंह ने किसी और का नहीं बल्कि अपनी पत्नी राजेश का ही लिया। बता दें कि हप्पू सिंह का किरदार निभाने वाले योगेश त्रिपाठी को लेडी अवतार में आने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में कई सारे खुलासे किए।

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2020 11:57 AM IST / Updated: Aug 07 2020, 10:14 AM IST
19
प्रिंटेड साड़ी, बड़ी बिंदी, गले में मंगलसूत्र पहने नजर आए TV के हप्पू सिंह, पहचानना हुआ मुश्किल

प्रिंटेड साड़ी, माथे पर बड़ी सी बिंदी, गले में मंगलसूत्र पहने नजर आए हप्पू सिंह को पहचान भी मुश्किल हो रहा है। बता दें कि योगेश पॉपुलर शो भाबी जी घर पर हैं भी नजर आते हैं।

29

योगेश ने एक इंटरव्यू में बताया- लड़की के गेटअप में आने में बहुत समय लगता है। मुझे दारोगा बनने के लिए मुश्किल से 12 से 15 मिनट चाहिए, वो मेरे लिए आसान है लेकिन लड़की के गेटअप की बात करूं तो  अगर कोई लड़का लड़की बनता है तो उलझने बढ़ जाती हैं क्योंकि ड्रेस की रोज आदत नहीं होती है।

39

उन्होंने बताया- जब मैंने राजेश का किरदार निभाया तो मुझे वो साड़ी-ब्लाउज-पेटीकोट या सलवार-सूट पहनना, बाल बनाना, विग को कैरी करना, इन सबकी आदत नहीं थी। मैं तो बीच-बीच में पूछता रहता था कि अगर सीन में देरी हो है तो विग हटा लूं क्या? 

49

योगेश त्रिपाठी का हर अंदाज चाहे वो इतराना हो और बलखाकर चलना, उन्होंने राजेश के किरदार को भी पछाड़ दिया। इन सबका श्रेय वो रंगमंच के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को देते हैं।

59

उन्होंने कहा- मैंने थिएटर किया है तो मुझे ज्यादा समय नहीं लगता हप्पू सिंह की बॉडी लैंग्वेज से लड़की की बॉडी लैंग्वेज में आने में लेकिन लड़की का लुक लेने में काफी वक्त लगता है।

69

उन्होंने बताया- लखनऊ के थिएटर में मैंने कई सारे लड़की के रोल भी किए हैं। शो एफआईआर में भी मुझे लड़की बनने का मौका मिला, तो नजाकत और अदाएं दिखाने में मुझे कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन आवाज में हुई क्योंकि मैं मिमिक्री आर्टिस्ट नहीं हूं। 

79

उन्होंने बताया - मैंने कई फिल्में देखी हैं और गोविंदा की आंटी नंबर 1 मुझे बहुत पसंद है। ये सब चीजें मैं ऑब्जर्व करता रहता हूं तो उससे मुझे बहुत मदद मिलती है।

89

शो में आए ट्विस्ट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा- लॉकडाउन के बाद जब हमारा शूट शुरू हुआ तो ट्विस्ट आया, इसमें 5 से 6 एपिसोड की कहानी में मैंने राजेश का रूप लिया, उसके बाद मैं काम वाली बाई बना हूं, वो भी पांच या छह एपिसोड्स की कहानी है। 

99

हप्पू सिंह उर्फ योगेश त्रिपाठी ने कई टीवी शोज में काम किया है। वे भाबी जी घर पर हैं में भी दरोगा का ही किरदार निभा रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos