Published : Aug 29, 2020, 06:53 PM ISTUpdated : Sep 01, 2020, 10:52 AM IST
मुंबई. कोरोना की दहशत अभी कम नहीं हुई है। वायरस अभी भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसी बीच सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है ताकि लोगों को राहत मिल सके। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स ने भी अपना-अपना काम शुरू कर दिया है। कुछ टीवी शोज की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। एकता कपूर के शो कुमकुम भाग्य की टीम इन समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इसकी वजह है शो के सेलेब्स की वेकेशन फोटोज, जिनमें ये लोग जंगल में मजा करते नजर आ रहे हैं। सेलेब्स ने अपने वेकेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।