इतना बड़ा हो गया हिना खान का ऑनस्क्रीन बेटा, दिखता है बेहद हैंडसम, एक्टिंग नहीं अब यहां है बिजी

Published : Jun 11, 2021, 12:57 PM IST

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) आज भी दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है। पिछले कई सालों से घर-घर में फेमस इस शो में अब तक कई किरदार आए और गए लेकिन कुछ ऐसे भी किरदार रहे जो आज भी दर्शकों के दिल में बसते हैं। इन्हीं में से एक किरदार है अक्षरा यानी हिना खान (Hina Khan) और नैतिक यानी करन मेहरा (Karan Mehra) का नटखट बेटा नक्ष। शो में नक्ष का रोल चाइल्ड आर्टिस्ट शिवांश कोटिया (Shivansh Kotia) ने निभाया था जो अब बड़ा हो गया हैं। शिवांश अब 16 साल का हो गया है और बेहद हैंडसम दिखता है। बता दें कि शिवांश लंबे समय से एक्टिंग से दूर है। हालांकि, वे सोशल मीडिया पर काफी रहता है और अक्सर अपनी फोटोज शेयर करता रहता है। नीचे पढ़िए आखिर इन दिनों कहा बिजी है हिना खान का ऑनस्क्रीन बेटा...

PREV
18
इतना बड़ा हो गया हिना खान का ऑनस्क्रीन बेटा, दिखता है बेहद हैंडसम, एक्टिंग नहीं अब यहां है बिजी

शिवांश ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नटखट और क्यूट बच्चे का रोल प्ले किया था। उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। इतना ही नहीं वे अपने रोल की वजह से घर-घर में फेमस हुए थे। का खूब प्यार मिला था। 

28

16 साल के शिवांश का लुक एकदम बदल गया है। अब वे बेहद हैंडसम दिखने लगे है। उन्होंने हाल ही में 10वीं क्लास पास की है।

38

शिवांश लंबे समय से एक्टिंग से दूर है और इन दिनों वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं।

48

शिवांश ने 1 मई को अपना 16वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। उन्होंने फैमिली के साथ बर्थडे मनाया था और सेलिब्रेशन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

58

कम ही लोग जानते हैं शिवांश फेमस टीवी स्टार नविका कोटिया के भाई हैं। नविका ने भी ये रिश्ता क्या कहलाता है में चिक्की का रोल प्ले किया था। यह एकमात्र ऐसा सीरियल था जिसमें भाई-बहनों ने साथ में स्क्रीन शेयर की थी।

68

बाद में नविका और शिवांश ने श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में भी एक साथ काम किया। इसमें दोनों ने श्रीदेवी के बेटे-बेटी का रोल प्ले किया था।

78

आपको बता दें हिना खान और करन मेहरा काफी समय पहले इस शो को छोड़ चुके हैं। अब इस शो में कई नए किरदार और स्टार्स की एंट्री हो चुकी है। 

88

बता दें कि हिना खान अब फिल्मों और म्यूजिक एल्बम में बिजी रहती है। वहीं, करन मेहरा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में फंसे हैं।

Recommended Stories