इंटरव्यू में शीतल ने खुलासा किया कि था कि अभिषेक से लॉकडाउन में जूम कॉल के जरिए ही इंगेजमेंट हुई थी। हम एक-दूसरे को स्कूल टाइम से जानते हैं। वो ब्रिटेन में रहते हैं। हमारी इस साल सगाई होनी थी, लेकिन वो महामारी के चलते भारत नहीं आ पाए, तो इसलिए हमने दोनों फैमिलीज की मौजूदगी में जूम कॉल पर सगाई कर ली थी।