बचपन के दोस्त के साथ शादी के बंधन में बंधी 'उड़ान' की एक्ट्रेस, पति के साथ यहां शिफ्ट होने की है तैयारी

मुंबई. टीवी के पॉपुलर शो उड़ान (udaan) की एक्ट्रेस शीतल पांडेय (sheetal pandey) अपने बचपन के दोस्त अभिषेक भट्टाचार्य (abhishek bhattachary) संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने 20 नवंबर को पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ अभिषेक संग शादी। कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। स्पॉटब्वॉय को दिए गए एक इंटरव्यू में शीतल ने अपनी शादी और लव स्टोरी से जुड़े कई खुलासे किए थे। शीतल ने खुलासा किया था कि वो अपने स्कूल फ्रेंड अभिषेक भट्टाचार्य से शादी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया था- मौजूदा समय को देखते हुए, हम सिर्फ परिवारवालों की मौजूदगी में शादी कर रहे हैं। चूंकि वो खुद एक डॉक्टर हैं, तो वो विशेष रूप से कोई नियम न तोड़ने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने का ख्याल रखते हैं। इसके साथ ही वो मुझे भी हमेशा मास्क पहनने की याद दिलाते रहते हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2020 7:22 AM IST / Updated: Nov 22 2020, 10:20 AM IST
18
बचपन के दोस्त के साथ शादी के बंधन में बंधी 'उड़ान' की एक्ट्रेस, पति के साथ यहां शिफ्ट होने की है तैयारी

शादी के बाद शीतल द्वारा टीवी शो छोड़ दिए जाने की खबरें सुर्खियों में हैं। पारंपरिक तरीके से शादी करने के पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की ताकि वीजा फॉर्मेलिटीज पूरी की जा सके।

28

शीतल ने कहा- हमने 13 नवंबर को कोर्ट मैरिज की क्योंकि हमें वीजा फॉर्मेलिटीज के लिए मैरिज सर्टिफिकेट देना था, Leicester में शिफ्ट होने के लिए।

38

दोनों की शादी मुंबई में हुई। गोरेगांव के एक फाइव स्टार होटल में शादी का आयोजन हुआ और शीतल बंगाली ब्राइड बनीं। 

48

शीतल ने लाल रंग की साड़ी, ज्वैलरी और मुकुट पहना जो बंगाली शादी में पारंपरिक लुक होता है। उनके हाथों की मेहंदी भी खूब जंच रही थी।

58

शीतल ने साफ कहा- मैं इंडिया में नहीं रहूंगी तो डेली सोप में एक्टिंग जारी नहीं रख पाऊंगी लेकिन मैं बाकी दूसरे मीडियम एक्सप्लोर करना चाहूंगी।

68

इंटरव्यू में शीतल ने खुलासा किया कि था कि अभिषेक से लॉकडाउन में जूम कॉल के जरिए ही इंगेजमेंट हुई थी। हम एक-दूसरे को स्कूल टाइम से जानते हैं। वो ब्रिटेन में रहते हैं। हमारी इस साल सगाई होनी थी, लेकिन वो महामारी के चलते भारत नहीं आ पाए, तो इसलिए हमने दोनों फैमिलीज की मौजूदगी में जूम कॉल पर सगाई कर ली थी।

78

उन्होंने बताया था- ये एक लव मैरिज है। हम साथ में स्कूल गए लेकिन हम बमुश्किल से दोस्त थे। वो एक टॉपर थे जबकि मेरा कल्चरल एक्टिविटीज जैसे डांस और ड्रामा में ज्यादा मन लगता था। कुछ सालों बाद उन्होंने मुझे टीवी पर देखा और फेसबुक पर मुझे मैसेज किया। कुछ ऐसे हमारी बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे हम फ्रेंड्स बन गए।

88

शादी की रस्म निभाते शीतल और अभिषेक।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos