TV की कोमोलिका ने फैमिली संग मनाया बर्थडे, बिना मेकअप पार्टी में पहुंची कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ

मुंबई. टीवी की कोमोलिका के नाम से फेमस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलीब्रेट किया। उर्वशी ने अपने घर पर एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी में फैमिली के साथ ही कुछ खास दोस्त भी शामिल हुए। उन्होंने सेलिब्रेशन की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- जन्मदिन 2021.. मेरे कुछ पसंदीदा लोगों के साथ मनाया गया। शुभकामनाएं भेजने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। धन्य महसूस कर रही हूं। 42 साल की उर्वशी की बर्थडे पार्टी में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना चक्रवर्ती खासतौर पर पहुंची। हालाकिं, इस मौके पर उनके बेहद सिम्पल लुक नजर आया। सुमोना दोस्त की बर्थडे पार्टी फॉर्मल कपड़े और बिना मेकअप किए ही पहुंच गई। नीचे देखे पार्टी से जुड़ी कुछ फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2021 11:48 AM IST
17
TV की कोमोलिका ने फैमिली संग मनाया बर्थडे, बिना मेकअप पार्टी में पहुंची कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ

बर्थडे सेलिब्रेशन में उर्वशी ढोलकिया ने ऑरंज कलर की गाउन कैरी की थी। इसके साथ उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे  और न्यूड मेकअप कर रखा था। सेलिब्रेशन में वे बेहद खुश नजर आ रही थी। 

27

अपने बर्थडे सेलिब्रेशन में उर्वशी बेहद खुश नजर आई। उन्होंने पार्टी में दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की। 

37

बता दें कि उर्वशी ने करियर की शुरुआत टीवी शो श्रीकांत से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 2001 में शुरू हुए सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से मिली। 

47

वैसे, उर्वशी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। उर्वशी महज 16 साल की उम्र में जुडवां बच्चों की मां बन गई थीं।

57

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महज 15 साल की उम्र में उर्वशी की शादी हो गई थी और 16 की उम्र में वे जुड़वां बच्चों सागर और क्षितिज की मां बन गई थीं। कहा जाता है कि शादी के डेढ़ साल बाद ही वे पति से अलग हो गई थीं। इसके बाद सिंगल मदर बनकर उन्होंने बच्चों की परवरिश की।

67

उर्वशी के मुताबिक, मेरे दोनों बेटे भी एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं। मेरी उन्हें एक ही सलाह है कि अगर वो एक्टर बनना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहें। सच्चाई तो ये है कि अब ये इंडस्ट्री वैसी नहीं रही जैसी कुछ सालों पहले हुआ करती थी।

77

उर्वशी ने 6 साल की उम्र में एक विज्ञापन में काम किया था। इसके बाद वो टीवी सीरियल 'देख भाई देख' में नजर आईं थी। उर्वशी ने 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'कहीं तो होगा', 'घर एक मंदिर', 'कहानी तेरी मेरी', 'बेताब दिल की तमन्ना है', 'बड़ी दूर से आए हैं' जैसे टीवी शोज में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos