उर्वशी ने 6 साल की उम्र में एक विज्ञापन में काम किया था। इसके बाद वो टीवी सीरियल 'देख भाई देख' में नजर आईं थी। उर्वशी ने 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'कहीं तो होगा', 'घर एक मंदिर', 'कहानी तेरी मेरी', 'बेताब दिल की तमन्ना है', 'बड़ी दूर से आए हैं' जैसे टीवी शोज में काम किया है।