44 साल के हो चुके हैं रामायण के लव, एक्टिंग से दूर अब एक बड़ी कंपनी में कर रहे ये काम

मुंबई। रामानंद सागर की उत्तर रामायण में भगवान राम के बेटे लव का रोल निभाने वाले एक्टर मयूरेश क्षेत्रमाड़े अब 44 साल के हो चुके हैं। रामायण के समय मयूरेश स्कूल में पढ़ते थे, हालांकि उन्होंने एक्टिंग फील्ड में अपना करियर नहीं बनाया। मयूरेश ने यूनिवर्सिटी ऑफ बॉम्बे से स्टेटेटिक्स में बैचलर डिग्री ली और मास्टर्स इन इकोनॉमिक्स भी यहीं से किया। मयूरेश ने टेक्सास यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में भी डिग्री ली। इसके बाद वो अमेरिका के न्यूजर्सी चले गए और वहां एक कंपनी में बतौर सीईओ काम कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 4, 2020 11:22 AM IST / Updated: May 07 2020, 01:22 PM IST
18
44 साल के हो चुके हैं रामायण के लव, एक्टिंग से दूर अब एक बड़ी कंपनी में कर रहे ये काम

इतना ही नहीं, मयूरेश कॉर्पोरेट दुनिया के जाने-माने लेखक भी हैं। उन्होंने दो विदेशी लेखकों के साथ मिलकर 'स्पाइट एंड डेवलपमेंट' नाम की एक किताब भी लिखी है।

28

दूरदर्शन पर रामायण की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके किरदारों के बारे में जानने को दर्शक भी उतावले हैं। ऐसे में हम बता रहे हैं रामायण के लव यानी मयूरेश क्षेत्रमाड़े के बारे में।

38

मयूरेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'पिछले कुछ वक्त से चीजें दिल को छू रही हैं! मैंने पांच साल की उम्र में एक्टिंग शुरू की थी। मुझे अप्रैल, 1989 का वो दिन अब तक याद है, जब मेरे पेरेंट्स को ये खबर मिली कि मैं उत्तर रामायण में 'लव' का किरदार निभाने के लिए सिलेक्ट हो गया हूं।

48

मयूरेश के मुताबिक, ये आज से 31 साल पहले की बात है और उस वक्त मैं सिर्फ 12 साल का था। पूरा अनुभव वाकई रोमांच पैदा करने वाला था। हालांकि बाद में मैंने एक्टिंग की दुनिया छोड़ दी और 1999 में अमेरिका चला गया। 

58

हालांकि, उत्तर रामायण में लव के किरदार को मैं आज भी नहीं भुला पाया हूं। सोशल मीडिया पर पिछले हफ्ते से मुझे मिले हजारों मैसेजेस ने पुरानी यादों को ताजा कर दिया है। 

68

मैं रामानंद सागर और पूरी यूनिट का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस रोल के लिए चुना। हालांकि, अब मैं कोई प्रोफेशनल एक्टर नहीं हूं, लेकिन लव का रोल करने से मुझे जो अनुभव मिला उसने बिजनेस लीडर के तौर पर मेरी ग्रोथ को सकारात्मक रूप दिया है।
 

78

सभी दर्शकों के संदेशों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके साथ ही मेरे दोस्तों और सबसे अहम पेरेंट्स को धन्यवाद, जिन्होंने हमेशा मेरे लिए जिंदगी को वास्तविक बनाया। उन्होंने कभी चाइल्ड स्टार होने का घमंड मेरे सिर चढ़ने नहीं दिया।'

88

बता दें कि मयूरेश के पास एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से काफी ऑफर आए लेकिन उन्होंने एक्टिंग से इनकार कर दिया था। उनका टीवी पर दिखने का मौका केवल रामायण के लव तक ही सीमित रहा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos