टीवी की फेमस एक्ट्रेस Sreejita De बनने वाली हैं दुल्हन, जर्मन बॉयफ्रेंड के साथ रचाएंगी शादी

Published : Jan 03, 2022, 08:45 PM IST

मुंबई. टीवी की फेमस अदाकारा श्रीजिता डे  (Sreejita De) शादी रचाने जा रही हैं। 21 दिसंबर 2021 को अदाकारा ने अपने जर्मन बॉयफ्रेंड माइकल से सगाई की थी। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली श्रीजिता अपने होने वाले दूल्हे के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ फोटोज फैंस के साथ साझा किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस जल्द ही जर्मन रीति रिवाज के अनुसार वेडिंग करेंगी। इसके बाद अपने बंगाली रीति रिवाज के अनुसार शादी के पवित्र बंधन में बंधेंगी। आइए नीचे देखते हैं कपल की रोमांटिक अंदाज जो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल....

PREV
17
टीवी की फेमस एक्ट्रेस Sreejita De बनने वाली हैं दुल्हन, जर्मन बॉयफ्रेंड के साथ रचाएंगी शादी

'उतरन' और 'नजर' सीरियल में एक्टिंग से लोगों को अपना मुरीद बनाने वाली श्रीजिता माइकल से काफी वक्त से डेट कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2020 में ही शादी करने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ये प्लान टालना पड़ा।
 

27

श्रीजिता डे ने 21 दिसंबर को अपने लॉगटर्म बॉयफ्रेंड से सगाई की और अब साल 2022 में वो दुल्हन बनकर हमेशा के लिए माइकल की हो जाएंगी। हालांकि अदाकारा कब शादी करेंगी ये साफ नहीं हो पाया है।

37

एक वेबसाइट को इंटरव्यू में उन्होंने अपने सगाई के दिन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि माइकल मुझे इस तरह प्रपोज करेगा। ये सबकुछ मैंने फिल्मों में ही सुना और देखा था।

47

अदाकारा ने बताया कि वो माइकल के साथ छुट्टी एन्जॉय कर रही थी। शाम के वक्त दोनों घूम रहे थे। अचानक माइकल रूक गए और वो मुझे बताने लगे कि, वह मुझसे कितना प्यार करते हैं। अगले ही पल, मुझे एहसास हुआ कि, वह अपने घुटनों पर बैठे हैं। मैं इतना चौंक गई कि, मैं रोने लगी। मैं अपने आंसुओं को रोक नहीं सकी।

57

तो कुछ इस तरह माइकल ने श्रीजिता का दिल हमेशा के लिए चुरा लिया। अदाकारा ने खुद बताया कि वो साल 2022 में शादी कर लेंगी। इसके साथ ही उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि वो अगले पांच साल तक मुंबई में ही रहने का प्लान बना रही हैं।
 

67

श्रीजिता ने हाल ही में पेरिस के एफिल टावर के पास अपने बॉयफ्रेंड को लिप किस करते हुए तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डाली थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

77

श्रीजिता नए साल का जश्न  स्वीडन में अपने मंगेतर माइकल के साथ मनाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। फिलहाल वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टी एन्जॉय कर रही हैं।

और पढ़ें:

KAJOL की बहन TANISHAA MUKERJI ने क्या चोरी-छिपे कर ली शादी, पैरों को देख फैंस को लगा झटका, जानें पूरा माजरा

कश्मीर में झील किनारे योगा करती नजर आईं Sara Ali khan, थ्रोबैक फोटोज में अदाकारा की दिखी नेचुरअल ब्यूटी

Prem Chopra और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, लीलावती अस्पताल में कराया गया भर्ती

Recommended Stories