अदाकारा ने बताया कि वो माइकल के साथ छुट्टी एन्जॉय कर रही थी। शाम के वक्त दोनों घूम रहे थे। अचानक माइकल रूक गए और वो मुझे बताने लगे कि, वह मुझसे कितना प्यार करते हैं। अगले ही पल, मुझे एहसास हुआ कि, वह अपने घुटनों पर बैठे हैं। मैं इतना चौंक गई कि, मैं रोने लगी। मैं अपने आंसुओं को रोक नहीं सकी।