उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, तेरे नाम, चोरी चोरी, खाकी, बेटा, आंखें, तिरंगा, लाडला, क्रांतिवीर, आंदोलन, चाहत, घातक, इश्क, चाइना गेट, बारूद, शिकारी, खाकी, लज्जा, माफिया जैसी फिल्मों में काम किया है। बता दें कि हर फिल्म में उनका किरदार अलग-अलग रहता था और ज्यादा बड़ा भी नहीं होता था।