झड़ गए बाल, फीकी पड़ी चेहरे की रंगत भी, अब ऐसे दिखने लगे कैंसर से जूझ रहे 'तारक मेहता...' के नट्टू काका

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) घर-घर में अपनी पहचान बना चुका है। इस शो का हर किरदार दर्शकों को आकर्षित करता है। इन्हीं किरदारों में से एक है नट्टू काका। नट्टू की एक्टिंग की हर कोई दीवाना है। लेकिन आपको जानकर दुख होगा कि वे इन दिनों कैंसर से जूझ रहे हैं। कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके नट्टू काका का असली नाम घनश्याम नायक है। बता दें कि उन्हें इसी साल अप्रैल में पता चला कि वे कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन ये खबर जून में वायरल हुई थी। अब उनकी लेटेस्ट फोटोज सामने आई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि बीमारी ने उनपर कितना असर दिखाया है। फोटोज में देखा जा सकता है कि उनके बाल झड़ गए है और चेहरे की रंगत की फीकी पड़ गई है। हमेशा मुस्कराने वाले नट्टू काका के चेहरे पर उदासी साफ झलक रही है। नीचे पढ़े किन संघर्षों से गुजरकर घनश्याम नायक ने अपनी जिंदगी का सफर तय किया...

Asianet News Hindi | Published : Aug 25, 2021 4:50 AM IST
18
झड़ गए बाल, फीकी पड़ी चेहरे की रंगत भी, अब ऐसे दिखने लगे कैंसर से जूझ रहे 'तारक मेहता...' के नट्टू काका

जब से नट्टू काका के कैंसर होने की बात सामने आई तभी से फैन्स उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। हालांकि, कैंसर पीड़ित नट्टू काका ने एक इंटव्यू में बताया था कि वे आखिरी दम तक सिर्फ एक्टिंग ही करना चाहते हैं। 

28

घनश्याम के बेटे विकास ने एक इंटरव्यू में बताया कि कुछ महीने पहले उनके पिता के गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उनका ट्रीटमेंट एक बार फिर शुरू करने का फैसला किया। बता दें कि इससे पहले सितंबर, 2020 में घनश्याम नायक के गले में 8 गांठें होने की बात सामने आई थी। इसके बाद उनके गले की सर्जरी करके डॉक्टरों ने गांठें निकाल दी थीं। 

38

आज घर-घर में फेमस नट्टू काका की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनके पास खाने और अपने बच्चों की स्कूल फीस तक देने के लिए पैसे नहीं थे। उनकी जिंदगी बेहद गरीबी में गुजरी है।

48

अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- मुझे एक्‍टर ही बनना था। लेकिन इंडस्ट्री में ज्यादा पैसा नहीं मिलते थे। कई बार ऐसा हुआ, जब मैंने पड़ोसियों और दोस्‍तों से पैसे लेकर किराया और बच्‍चों के स्‍कूल की फीस भरी। एक दौर था जब 3 रुपए के लिए मुझे 24 घंटे काम करना पड़ता था। 

58

वहीं वे बताते हैं कि 'तारक मेहता...' ने न सिर्फ उनको फेमस किया बल्‍क‍ि आर्थ‍िक रूप से भी संपन्‍न हुए। धीरे-धीरे उन्हें अच्‍छी फीस मिलने लगी और अब वे मुंबई में दो फ्लैट्स के मालिक हैं। उनके तीन बच्चे है। दो बेटी और एक बेटा। घनश्‍याम मूल रूप से गुजरात के हैं और उन्होंने अभी तक तकरीबन 31 गुजराती फिल्‍मों में काम किया है।

68

बता दें कि घनश्याम 2008 में तारक मेहता.. शो से जुड़े थे। हालांकि, वे महज 7 साल की उम्र से एक्‍ट‍िंग कर रहे हैं। उन्‍होंने 1960 में आई सत्येन बोस की फिल्‍म मासूम में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था। वे 55 साल से इंडस्ट्री से जुड़े हैं और उन्होंने अब तक 300 से ज्यादा फिल्में, 250 थिएटर शोज और 100 से ज्यादा टीवी सीरियल कर चुके हैं।

78

उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, तेरे नाम, चोरी चोरी, खाकी, बेटा, आंखें, तिरंगा, लाडला, क्रांतिवीर, आंदोलन, चाहत, घातक, इश्क, चाइना गेट, बारूद, शिकारी, खाकी, लज्जा, माफिया जैसी फिल्मों में काम किया है। बता दें कि हर फिल्म में उनका किरदार अलग-अलग रहता था और ज्यादा बड़ा भी नहीं होता था। 

88

इसके उन्होंने टीवी शो खिचड़ी, एक महल हो सपनों का, दिल मिल गए, सारथी, साराभाई वर्सेस साराभाई सहित अन्य में काम किया है। फिलहाल, उनका कैंसर का इलाज तल रहा है और डॉक्टर उन्हें कीमोथैरिपी दे रहे हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos