दारा सिंह की बायोग्राफी 'दीदारा अका दारा सिंह' के अनुसार, जब रामानंद सागर ने दारा सिंह को हनुमान की भूमिका के लिए कॉल किया तो उन्होंने उन्हें सलाह दी थी कि किसी युवा एक्टर को यह रोल करना चाहिए। रामानंद सागर नने दारा सिंह को कॉल कर कहा, "दारा आप मेरे टीवी सीरियल में हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं।" जवाब में दारा ने कहा था, "सागर साब, मैं लगभग 60 साल का हूं। किसी युवा को कास्ट कर लीजिए।" इस पर सागर ने कहा, "आप हनुमान बन रहे हो। आप सबसे बेहतर हो।"