इन 2 हीरो ने जया प्रदा-श्रीदेवी को बंद किया था कमरे में, घंटेभर बाद खोला दरवाजा तो मंजर देख रह गए शॉक्ड

Published : Apr 24, 2021, 04:50 PM IST

मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस (Jaya Prada) टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में प्रतिभगियों का हौसला बढ़ाने आने वाली है। इस दौरान उन्होंने जहां जमकर मस्ती की वहीं, कुछ मजेदार किस्से भी शेयर किए। यह बात शायद कम ही लोग जानते हैं कि जया प्रदा और श्रीदेवी (Sridevi) में आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ किया लेकिन आपस में कभी बात नहीं करती थी। दरअसल, दोनों ही उस दौर की टॉप एक्ट्रेसेस रही है। और दोनों ने ही एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। शो के दौरान जया प्रदा ने श्रीदेवी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।

PREV
18
इन 2 हीरो ने जया प्रदा-श्रीदेवी को बंद किया था कमरे में, घंटेभर बाद खोला दरवाजा तो मंजर देख रह गए शॉक्ड

बॉलीवुड में एक्ट्रेस के बीच झगड़ा होना आम बात है। ऐसा कई बार सामने आया कि दो एक्ट्रेस सेट पर लड़ी है। लेकिन जया प्रदा और श्रीदेवी के बीच न कोई झगड़ा था न कोई मन-मुटाव लेकिन फिर भी दोनों आपस में बात नहीं करती थीं।

28

जया ने शो के दौरान बताया- हमारा आपस में कोई झगड़ा नहीं था, लेकिन पता नहीं हम दोनों की कैमिस्ट्री मैच नहीं होती थी। डांस से लेकर ड्रेस तक हम आपस में कम्पीटीशन करते थे।

38

उन्होंने बताया- इन सबके बाद भी हम एक-दूसरे से नजर नहीं मिलाते थे और हमें रोजाना एक ही सेट पर एक-दूसरे को देखना पड़ता था। हम बस नमस्ते करते थे और आगे बढ़ जाते थे।

48

जया प्रदा ने बताया- एक बार जीतेंद्र और राजेश खन्ना ने हम दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया था। उनका मकसद था कि शायद एक ही कमरे में बंद होने की वजह से हम आपस में बात कर लेंगे। हम दोनों करीब दो घंटा एक ही कमरे में बंद रही।

58

जया ने बताया- कमरे में बंद रहने के बाद भी हम दोनों ने आपस में कोई बात नहीं की और जीतेंद्र ने परेशान होकर दरवाजा खोला तो श्रीदेवी मुस्कुरा कर बाहर चली गईं। मैंने कहा कि कुछ बात नहीं हुई।
 

68

हालांकि, जया प्रदा ने श्रीदेवी की मौत पर शौक जताया और कहा अगर आज वो होतीं तो हम खूब बात करते। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और मुझे इसका जिंदगीभर अफसोस रहेगा।

78

बता दें कि जया प्रदा और श्रीदेवी ने औलाद, तोहफा, मैं तेरा दुश्मन, मवाली, मकसद, मजाल, आखिरी रास्ता जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। 

88

वर्कफ्रंट की बात करें तो जया लंबे समय से फिल्मों से दूर है। कुछ वक्त पहले वे टीवी के एक शो में नजर आई थी। वहीं, श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है। 

Recommended Stories