जब सुशांत ने नेशनल टेलीविजन पर किया था एक्ट्रेस को प्रपोज, मांगा था सात जन्मों का साथ

Published : Jul 17, 2020, 01:01 PM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत भले ही दुनिया को अलविदा कह गए हों लेकिन उनके फैंस उन्हें आज भी बहुत मिस करते हैं। उनकी और अंकिता लोखंडे की जोड़ी टीवी की पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी। सीरीयल 'पवित्र रिश्ता' में दोनों को छोटे पर्दे पर तो पसंद ही किया गया साथ ही रियल लाइफ में भी दोनों की बॉन्डिंग देखने को मिली। नेशनल टेलीविजन पर एक डांसिंग रियलिटी शो के दौरान तो सुशांत ने उन्हें प्रपोज भी किया था और सात जन्मों तक साथ मांगा था। 

PREV
15
जब सुशांत ने नेशनल टेलीविजन पर किया था एक्ट्रेस को प्रपोज, मांगा था सात जन्मों का साथ

सुशांत और अंकिता ने टीवी शो 'झलक दिखला जा' में हिस्सा लिया था। इसमें माधुरी दीक्षित, मलाइका अरोड़ा, रेमो डिसूजा जज थे, जबकि प्रियंका चोपड़ा मेहमान के तौर पहुंची थीं। इस दौरान सुशांत सभी के सामने अंकिता को प्रपोज करते हैं तो वो शरमा जाती हैं। हालांकि, वो एक्टर से काफी इंप्रेस हो जाती हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है।
 

25

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में सुशांत प्रपोज करते हुए अंकिता से कहते हैं कि 'तुम इतनी खूबसूरत हो, इतनी ज्यादा खूबसूरत हो कि जो पिछले सात जन्मों में नहीं किया वो अब सात मिनट में कह दूंगा। तुम इतनी खूबसूरत हो कि तुम्हारे लिए सात खून भी माफ है। मैं अगले सात जन्म तक तुम्हारा साथ चाहता हूं।'
 

35

प्रियंका चोपड़ा को यकीन नहीं आता कि सुशांत ने सभी के सामने अंकिता को प्रपोज किया है। वो कहती हैं कि 'तुमने अभी नेशनल टेलीविजन पर अंकिता से कहा कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी? क्या यह सच है?' 

45

इसके जवाब में सुशांत ने हां कहा था। जिस पर प्रियंका कहती हैं कि 'अब तो जवाब सुनना पड़ेगा।' सुशांत के प्रपोज करने पर अंकिता कहती हैं कि 'हां, मैं तुमसे शादी करूंगी।'

55

साल 2011 में सुशांत ने अंकिता को शादी के लिए प्रपोज किया था। सात साल लंबे रिलेशनशिप के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। सुशांत के दोस्तों का कहना था कि ब्रेकअप के बाद भी सुशांत अंकिता को भूल नहीं पाए थे।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories