वहीं, सुहानी के दूल्हे राजा यानी अभिषेक भी दुल्हन के लहंगे से मैच करती हुई शेरवानी में नजर आ रहे हैं। सुहानी ने मंडप में अपनी एंट्री से लेकर, वरमाला, फेरों व सिंदूर भरने तक की कई फोटोज शेयर की हैं। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान ही अभिषेक और सुहानी एक-दूसरे के करीब आए थे।