PHOTOS: ये हैं मोहब्बतें के एक्टर ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, लॉकडाउन में शुरू हुई थी कपल की लव स्टोरी

Published : Oct 20, 2021, 02:41 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ (Ye Hai Mohabbatein) में आलिया के एक्स हसबैंड का किरदार निभा चुके एक्टर अभिषेक मलिक (Abhishek Malik) ने शादी कर ली है। अभिषेक ने स्टाइलिस्ट सुहानी चौधरी (Suhani Choudhary)  से 18 अक्टूबर को 7 फेरे लिए हैं। अभिषेक मलिक और सुहानी चौधरी की शादी की रस्में दिल्ली में पूरी हुईं। इस शादी में दोनों फैमिली के मेंबर्स के अलावा चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए। 

PREV
17
PHOTOS: ये हैं मोहब्बतें के एक्टर ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, लॉकडाउन में शुरू हुई थी कपल की लव स्टोरी

अभिषेक मलिक की पत्नी बन चुकीं सुहानी चौधरी ने 19 अक्टूबर को इंस्टा स्टोरी पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटो और वीडियो में सुहानी आइवरी कलर लहंगा पहने हुए दिख रही हैं। इस लहंगे में सुहानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

27

वहीं, सुहानी के दूल्हे राजा यानी अभिषेक भी दुल्हन के लहंगे से मैच करती हुई शेरवानी में नजर आ रहे हैं। सुहानी ने मंडप में अपनी एंट्री से लेकर, वरमाला, फेरों व सिंदूर भरने तक की कई फोटोज शेयर की हैं। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान ही अभिषेक और सुहानी एक-दूसरे के करीब आए थे। 

37

इससे पहले, अभिषेक मलिक ने 17 अक्टूबर, 2021 को इंस्टा स्टोरी पर अपनी रिंग सेरेमनी के साथ ही संगीत सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की थीं। इन फोटोज में अभिषेक और सुहानी अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी के यादगार पलों को साथ में एन्जॉय करते नजर आए थे। 
 

47

अपनी शादी के खास पलों की तस्वीरें शेयर करते हुए अभिषेक मलिक ने लिखा- 'मिस्टर एंड मिसेज मलिक'। इसके साथ ही उन्होंने लाल रंग के दिल वाले इमोजी भी लगाए थे। अभिषेक और सुहानी की तस्वीरों पर उनके दोस्त और फैंस दिल खोलकर बधाइयां दे रहे हैं।

57

अभिषेक मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड सुहानी चौधरी के साथ इंगेजमेंट की खबर इसी साल 26 जनवरी को सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सुहानी अभिषेक के हाथ में रिंग देखकर इमोशनल होती नजर आई थीं। इस फोटो के कैप्शन में अभिषेक ने लिखा था- आई लव यू मंगेतर! 

67

बता दें कि शादी के पहले अभिषेक और सुहानी ने प्री-वेडिंग फोटोशूट भी कराया था, जिसकी तस्वीरें एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। बता दें कि अभिषेक ने मलिक ने 2012 में कलर्स टीवी के शो 'छल-शह और मात' के साथ ऋषि शेखावत के रूप में टीवी पर शुरुआत की थी। 

77

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक को आखिरी बार कलर्स पर आने वाले शो 'पिंजारा खूबसूरती का' में देखा गया था। वहीं, उनकी पत्नी सुहानी चौधरी एक स्टाइलिस्ट और बुटीक की मालकिन हैं। दोनों बीते कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद अब दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं।

ये भी पढ़ें-

बेहद टाइट और बोल्ड कपड़ों में नजर आईं मलाइका, माधुरी दीक्षित समेत ये सेलेब्स भी अलग-अलग जगहों पर आए नजर

आखिर अमिताभ बच्चन से ऐसा क्या मांगा अभिषेक ने कि बिग बी ने देने से किया मना, सबके सामने कहा था ये

सनी देओल की पत्नी फिल्मी पार्टियों से रहती है दूर, देखने में किसी हीरोइन से कम नहीं है धर्मेन्द्र की बड़ी बहू

शादीशुदा सनी देओल पत्नी को विदेश छोड़ इस हीरोइन से लड़ा रहे थे इश्क, पोल खुलते ही मचा था हंगामा

घर के कपड़े, बिना मेकअप और  इस हाल में यहां घूमती नजर आई करीना कपूर तो बेटे संग दिखे सैफ अली खान

पहली बार सनी देओल भाई-बहनों संग एक फ्रेम में आए नजर, लाइमलाइट से दूर रहती है उनकी ये 3 सिस्टर्स

Recommended Stories