जिंदगी की जंग हार चुकी दिव्या की 15 दिन बाद थी पहली वेडिंग एनिवर्सरी, परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी

Published : Dec 07, 2020, 06:46 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (yeh rishta kya kehlata hai) में गुलाबो का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का सोमवार को निधन हो गया। दिव्या कोरोना पॉजिटिव थीं और हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था। दिव्या को निमोनिया, कोरोनावायरस और हाइपरटेंशन की वजह से गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। पिछले 11 दिनों से जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद आखिरकार दिव्या हार गईं। दिव्या के भाई देवाशीष भटनागर ने उनके निधन की पुष्टि की है।

PREV
18
जिंदगी की जंग हार चुकी दिव्या की 15 दिन बाद थी पहली वेडिंग एनिवर्सरी, परिवार के खिलाफ जाकर की थी शादी

बता दें कि दिव्या की इसी महीने शादी की पहली सालगिरह थी। दिव्या ने दिसंबर, 2019 में ब्वॉयफ्रेंड गगन के साथ शादी की थी। दोनों ने एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया और लंबे समय तक रिलेशनश‍िप में रहने के बाद शादी का फैसला किया था।

28

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्या ने पर‍िवार के खिलाफ जाकर गगन से शादी की थी। उन्होंने मुंबई के गुरुद्वारे में फैमिली की गैरमौजूदगी में ही शादी की थी। उनकी शादी में सिर्फ कपल के करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। 

38

दरअसल, दिव्या और गगन दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जिसकी वजह से दोनों के परिवार वाले उनकी शादी के खिलाफ थे। शादी के बाद एक इंटरव्यू में दिव्या ने कहा था- हम एक सिंपल शादी चाहते थे, जिसमें ज्यादा तामझाम ना हो, इसलिए हमने करीबी दोस्तों को ही इन्वाइट किया। 
 

48

उस वक्त दिव्या ने शादी में पर‍िवारवालों के शामिल न होने पर कहा था- मैं बेहद इमोशनल थी, क्योंकि हमारी फैमिली से कोई भी शादी में शामिल नहीं हुआ। मैं चाहती थी कि हमारी शादी धूमधाम से हो, लेकिन परिवार वाले इससे सहमत नहीं थे, जिसकी वजह से हमने सिंपल तरीके से शादी की। 

58

दिव्या की मां ने बेटी के पति को फ्रॉड बताया है। उनका कहना है कि वह उन्हें छोड़कर चला गया और उसने पत्नी की तबीयत के बारे में जानकारी तक नहीं ली। बता दें कि दिव्या ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'तेरा यार यार हूं' मैं के अलावा 'उड़ान', 'जीत गई तो पिया मोरे' और 'विष' जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।

68

दिव्या के हसबैंड गगन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ही ताल्लुक रखते हैं। वो प्रोडक्शन हाउस में काम करते हैं। शादी के बाद दिव्या ने पति गगन के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं। 
 

78

इससे पहले दिव्या भटनाकर की मां ने एक इंटरव्यू में कहा था- दिव्या का टेम्परेचर पिछले 6 दिन से ज्यादा था। उसे घबराहट भी हो रही थी। मैं दिल्ली से आई और घर में एक ऑक्सीमीटर लेकर आई। 

88

इसके बाद जब हमने उसका ऑक्सीजन लेवल चेक किया, जो काफी गिर गया था। दिव्या शशि-सुमित प्रोडक्शन हाउस के टीवी शो 'तेरा यार हूं मैं' में काम कर रही हैं। 

Recommended Stories