मेहंदी-संगीत में दिखा रीवा की राजकुमारी का रॉयल अंदाज, आज बनेगी इस फैमिली की बहू: PHOTOS

मुंबई। रीवा की राजकुमारी और टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी 14 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। रविवार को मोहिना की मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई। मेहंदी और संगीत दोनों ही फंक्शन में मोहिना लाइट ग्रीन और पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं। इसके साथ ही नथ, टीका और ईयररिंग्स से मोहिना ने अपने लुक को कम्प्लीट किया। मेहंदी और संगीत फंक्शन में मोहिना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सोशल मीडिया पर मोहिना के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की फोटोज वायरल हो रही हैं। बता दें कि मोहिना की शादी सुयश रावत से हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2019 12:41 PM
17
मेहंदी-संगीत में दिखा रीवा की राजकुमारी का रॉयल अंदाज, आज बनेगी इस फैमिली की बहू: PHOTOS
मंत्री की बहू बनेंगी मोहिना : मोहिना उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की बहू बनेंगी। दरअसल, मोहिना की शादी सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत से हो रही है। उनकी शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में होंगी और इस शादी को भव्य बनाने के लिए सतपाल महाराज ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
27
इसी साल 8 फरवरी को हुई थी सगाई : एक्ट्रेस मोहिना सिंह (30) की सगाई इसी साल 8 फरवरी को हुई थी। मोहिना ने गोवा के ताज हॉलिडे विलेज रिजॉर्ट में फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में सुयश रावत से सगाई की थी।
37
रियल लाइफ में राजकुमारी हैं मोहिना : मोहिना ने एक इंटरव्यू में होने वाले पति सुयश के बारे में बात करते हुए बताया था कि वो पॉलिटिकल फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। साथ ही सुयश काफी ज्यादा समाजसेवा के काम भी करते हैं। अक्टूबर 2018 में मोहिना का रोका हुआ था। मोहिना की रॉयल रोका सेरेमनी उनके होम टाउन रीवा, मध्य प्रदेश में हुई थी। बता दें, मोहिना रीवा के महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं यानी कि असल जिंदगी में वो एक राजकुमारी हैं।
47
रीवा की रॉयल फैमिली से मोहिना पहली लड़की हैं, जिन्होंने रियलिटी शो में पार्टिसिपेट किया और एक्टिंग वर्ल्ड में आईं।
57
मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3 (2012) में आई थीं। उन्होंने घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडिशन दिया था।
67
इसी ऑडिशन में मोहिना ने गीता कपूर, रेमो डिसूजा और टैरेंस लुइस को बताया था कि वे रीवा की रॉयल फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। बता दें, मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं।
77
फैमिली के साथ रीवा की राजकुमारी मोहिना सिंह।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos