ब्रेकअप का दर्द भुलाकर दोस्त की शादी में पहुंचे नायरा और कार्तिक, दोस्तों के साथ जमकर दिए पोज

Published : Mar 02, 2020, 09:48 PM ISTUpdated : Mar 06, 2020, 03:05 PM IST

मुंबई। पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नायरा और कार्तिक यानी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के बीच रियल लाइफ में भले ही सबकुछ ठीक नहीं चल रहा हो, लेकिन प्रोफेशनल लाइफ में दोनों के बीच बेहद क्लोज बॉन्डिंग अब भी देखने को मिल रही है। दरअसल, दोनों हाल ही में एक कॉमन फ्रेंड की शादी में शामिल हुए। इस दौरान नायरा और कार्तिक ने साथ में जमकर फोटो खिंचाई। दोनों को साथ में देख जरा भी यह महसूस नहीं हुआ कि इनका ब्रेकअप हो गया है।  

PREV
19
ब्रेकअप का दर्द भुलाकर दोस्त की शादी में पहुंचे नायरा और कार्तिक, दोस्तों के साथ जमकर दिए पोज
दोस्तों के साथ पोज देते वक्त जहां शिवांगी जोशी काफी खुश नजर आईं, वहीं मोहिसन खान के चेहरे पर भी मुस्कान दिखी।
29
मोहसिन खान और शिवांगी जोशी ने इस शादी में जमकर मस्ती की। शिवांगी और मोहसिन को इस तरह खुश देखकर उनके फैन्स को एक बार फिर लगने लगा है कि शायद दोनों का पैचअप हो जाए।
39
बता दें कि नवंबर, 2019 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में खूब चर्चा में थीं। वहीं इस तरह की खबरों को तब और मजबूती मिल गई, जब मोहसिन खान ने प्रोडक्शन टीम से अपने लिए अलग से वैनिटी वैन की डिमांड कर दी। दरअसल, मोहिसन शिवांगी के साथ वैनिटी वैन शेयर नहीं करना चाहते थे।
49
वहीं शिवांगी के साथ बिगड़ते रिश्ते को लेकर मोहसिन ने कहा था कि मुझे उससे कोई प्रॉब्लम नहीं है। हम दोनों को साथ काम करते हुए 4 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। मैं उसे एक प्रोफेशनल एक्ट्रेस के तौर पर देखता हूं।
59
बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' नैतिक और अक्षरा की प्रेम कहानी से शुरू हुआ था। और अब सीरियल, उनकी बेटी नायरा की प्रेम कहानी पर शिफ्ट हो चुका है।
69
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीवी के सबसे लंबे शोज में से एक है। 12 जनवरी, 2009 से शुरू हुए इस सीरियल को 10 साल से ज्यादा का समय हो चुका है।
79
इस शो में अब तक 3123 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। सीरियल की कहानी पहले नैतिक अक्षरा और वर्षा-शौर्य की लव स्टोरी थी। बाद में इसमें कार्तिक-नायरा और कीर्ति-नक्श की लव स्टोरी शुरु हो गई।
89
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा और कार्तिक का एक बेटा भी है, जिसका नाम कैरव गोयनका है।
99
बता दें कि मोहसिन और शिवांगी को ऑनस्क्रीन के साथ ही ऑफस्क्रीन केमेस्ट्री के लिए भी जाना जाता है। फैंस भी दोनों को साथ में देखना खूब पसंद करते हैं।

Recommended Stories