सुरभि चंदना ( Surbhi Chandna) ने साल 2009 में निर्माता गुल खान के प्रतिष्ठित धारावाहिक क़ुबूल है ( Qubool Hai ) में हया के रूप में भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की । उसके बाद, उन्होंने धीरे-धीरे दर्शकों के दिलों में अपना रास्ता बनाया है। इश्कबाज, नागिन 5, और संजीवनी जैसे शो में उन्होंने खुद को साबित किया है।