Year Ender 2022 : Rubina Dilaik से हिना खान तक, स्विमसूट में दिखीं ये तीन टीवी एक्ट्रेस

एंटरटेनमेंट डेस्क, Rubina Dilaik to Hina Khan TV actresses were seen in swimsuit ।  2022 फिल्मों के लिए अच्छा साल नहीं था, लेकिन टेलीविजन इंडस्ट्री हमेशा की तरह सदाबहार बनी हुई है। हालांकि अब इस फील्ड में भी बोल्डनेस और ग्लैमर आ  गया है। इस साल कर्ई डीवा ने अपने हुस्न का जलवा दिखाया है। कई एक्ट्रेस ने नए मील के पत्थर हासिल किए हैं । यह एक ऐसा वर्ष था जिस पर पूरी दुनिया और सभी इंडस्ट्री में रौनक लौट आई है । कोरोना महामारी के बाद धीरे-धीरे स्थितियां बेहतर हो रही हैं। वहीं बॉलीवुड की तरह टीवी एक्ट्रेस भी अपने रंग में लौटती हुई दिखाई दीं, इन तीन एक्ट्रेस ने अपनी हॉटनेस से इंटरनेट पर जमकर सनसनी  फैलाई... 

Rupesh Sahu | Published : Dec 29, 2022 7:24 PM IST
18
Year Ender 2022 : Rubina Dilaik से हिना खान तक, स्विमसूट में दिखीं ये तीन टीवी एक्ट्रेस

साल 2022 में सुरभि चंदना, हिना खान, रुबीना दिलैक ने अपनी बिकिनी पिक्स के साथ इंटरनेट पर सनसनी मचा दी। 

28

बिग बॉस 15 की विनर रुबीना दिलैक ( Rubina Dilaik ) भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉप्युलर एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने हिट कलर्स टीवी सीरियल Shaktii: Astitva Ke Ehsaas Kii में सौम्या, एक किन्नर के रूप में पर्दे पर अपने शानदार एक्टिंग से और दर्शकों का दिल जीत लिया है। 

38

उन्होंने हाल ही में कलर्स टीवी पर खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करके फैंस के साथ दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया। हाल ही में, उन्होंने झलक दिखला जा में डांसर का रूप दिखाकर में दर्शकों और प्रशंसकों का दिल जीता। 
 

48

इस बीच रुबीना दिलैक ने पैरट कलर के बिकनी सेट में भी हॉट और अट्रेक्टिव लुक से दर्शकों को क्रेजी कर दिया था। 

58

हिना खान ( Hina Khan)  बिग बॉस 11 ( Bigg Boss 11) फेम टीवी इंडस्ठ्री के सबसे फेवरेट एक्ट्रेस, स्टाइल आइकन, मल्टी टेलेंटिड हैं ।  फैशनिस्टा हिना खान आज इंडस्ट्री में सबसे बड़े नामों में से एक हैं। वह एक सेल्फ मेड स्टार हैं । 

68

सितंबर 2022 में, हिना खान ने अपने फैंस को एक ब्लैक एंड व्हाइट विथ मल्टी कलर  स्विमसूट में सिजलिंग लुक से सोशल मीडिया की गर्मी बढ़ा दी थी । डीवा को पता है कि इंस्टाग्राम पर फैशन गेम को कैसे बढ़ाया जाता है।
 

78

सुरभि चंदना ( Surbhi Chandna) ने साल 2009 में निर्माता गुल खान के प्रतिष्ठित धारावाहिक क़ुबूल है ( Qubool Hai ) में हया के रूप में भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की । उसके बाद, उन्होंने धीरे-धीरे  दर्शकों के दिलों में अपना रास्ता बनाया है। इश्कबाज, नागिन 5, और संजीवनी जैसे शो में उन्होंने खुद को साबित किया है। 

88

 इश्कबाज में अनिका शिवाय सिंह ओबेरॉय के रूप में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें फैंस का फेवरेट  स्टार बना दिया था ।  सुरभि चंदना ने अपनी मालदीव वेकेशन से यलो के साथ मल्टीकलर स्विमसूट में हॉटनेस का तड़का लगाया था।  उन्होंने उसी वेकेशन ट्रिप से पिंक और लेपर्ड प्रिंटेड बिकनी सेट में एक और हॉट लुक शेयर किया था ।


ये भी पढ़ें - 
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos