दुल्हन बनी 'ये है मोहब्बतें' की हीरोइन, सुर्ख लाल जोड़े में पति के कंधे पर सिर रख आराम करती आई नजर

Published : Oct 24, 2021, 12:50 PM IST

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो में से एक ये है मोहब्बतें (Yeh Hai Mohabbatein) में काम कर चुकी शिरीन मिर्जा (Shireen Mirza) बीती रात शादी के बंधन में बंधी। उन्होंने 23 अक्टूबर को जयपुर में ब्वॉयफ्रेंड हसन सरताज (Hasan Sartaj) के साथ निकाह किया। उनकी शादी की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में देखा जा सकती है कि शिरीन लाल जोड़े और हैवी ज्वैलरी पहने बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। सामने आई एक फोटो में देखा जा सकता है कि वे अपने पति के कंधे पर सिर रखकर आराम करती दिख रही है। आपको बता दें कि शिरीन ने अपनी शादी से जुड़ी कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। नीचे देखे शिरीन और हसन की शादी की फोटोज और कौन-कौन सेलेब्स इसमें शामिल हुए...

PREV
19
दुल्हन बनी 'ये है मोहब्बतें' की हीरोइन, सुर्ख लाल जोड़े में पति के कंधे पर सिर रख आराम करती आई नजर

जयपुर में हुई शिरीन और हसन की शादी में कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए। इसमें दिव्यांका त्रिपाठी, एली गोनी, कृष्णा मुखर्जी, विवेद दाहिया सहित सेलेब्स शामिल हुए।

29

शिरीन मिर्जा ने शादी में बेहद खूबसूरत लाल रंग का शरारा पहना था। साथ ही उन्होंने अपने आउटफिट से मैचिंग करते ज्वैलरी कैरी की थी। ओवर ऑल उनका लुक बहुत सुंदर लग रहा था।

39

शिरीन मिर्जा के दूल्हे ने इस दौरान ऑफ व्हाइट सेरवानी और पगड़ी पहन रखी थी। उन्होंने शेरवानी के साथ कंधे पर सफेद रंग का दुपट्टा भी ले रखा था। दोनों की जोड़ी काफी खुश दिख रही थी।

49

ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शिरीन मिर्जा ने हसन सरताज संग अपनी सगाई के दौरान का एक इमोशनल मोमेंट को याद करते हुए कहा था- यह मेरे लिए एक इमोशनल पल था।  मेरे माता-पिता के आंखों में भी आंसू आ गए थे, क्योंकि हसन ने उनके लिए कुछ भावनात्मक लाइंस बोली थीं।

59

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया  था- जब हमने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और मैंने उनकी आंखों में देखा तो मैं अपने सुंदर भविष्य की कल्पना कर सकती थी। इस पल ने मुझे भावुक भी कर दिया।

69

शिरीन की शादी में दिव्यांका त्रिपाठी पति विवेक दाहिया के साथ शामिल हुई। इस दौरान दिव्यांका ने डार्क पिंक कलर की साड़ी और हैवी ज्वैलरी पहन रखी थी बता दें कि शिरीन-दिव्यांका ने टीवी शो ये है मोहब्बतें में साथ काम किया था।

79

अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी की भी कुछ फोटोज शिरीन ने शेयर की थी। इन फोटोज में वे येलो आउटफिट में काफी सुंदर लग रही थी। फूलों की ज्वैलरी ने उनके लुक और निखार गया था। 

89

शिरीन मिर्जा ने अपनी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी में दोस्तों के साथ खूब मस्ती की। मस्ती करते उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन सभी फोटोज में वे पीले रंग के कपड़े पहन खूबसूरत लग रही है।

99

शिरीन मिर्जा और उनके ब्वॉयफ्रेंड हसन सरताज ने इसी साल 5 अगस्त को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में इंटीमेट सेरेमनी में सगाई की थी। इस दौरान शिरीन काफी इमोशनल हो गई थी।

 

ये भी पढ़े-

फूले गाल और बिना मेकअप बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर तो ओवर साइज शर्ट में दिखी मलाइका अरोड़ा

सिलेंडर उठा निकला सैफ अली खान का दम तो ये एक्ट्रेस नापती दिखी करीना कपूर के पति की तोंद

न ठीक से बाल बनाए, न ही धोया मुंह, इस हाल में हाथ में कप लिए सड़क पर नजर आई करीना कपूर, PHOTOS

मलाइका देर रात बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचीं अर्जुन कपूर के घर, खुले बाल और सफेद ड्रेस में यूं नजर आई एक्ट्रेस

तो क्या पैंट पहनना ही भूल गई सलमान की एक्ट्रेस, बीच सड़क इस हाल में फोन पर करती रही बात : PHOTOS

जल्दी पैसा कमाना चाहती थी मलाइका अरोड़ा, इसीलिए कम उम्र में शुरू किया ये काम, शॉक्ड थी फैमिली

Recommended Stories