बिना कपड़ों के ही छत पर लेटी बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट, रजाई से की बदन ढंकने की कोशिश तो लोग कर रहे भद्दे कमेंट

Published : Oct 23, 2021, 05:42 PM IST

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 12 की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े (Srishty Rode) इन दिनों गोवा (Goa) में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। सृष्टि ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो होटल की छत पर बिना कपड़ों के ही लेटी नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में सृष्टि टॉपलेस अवतार में दिख रही हैं और अपना बदन छुपाने के लिए उन्होंने सफेद रजाई ओढ़ रखी है। इसके साथ ही सृष्टि के हाथों में चाय का प्याला और सामने खूबसूरत समंदर नजर आ रहा है। सृष्टि की तस्वीरें देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स..  

PREV
18
बिना कपड़ों के ही छत पर लेटी बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट, रजाई से की बदन ढंकने की कोशिश तो लोग कर रहे भद्दे कमेंट

सृष्टि रोड़े ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- मैं सुबह इसी तरह जागी हूं। सृष्टि की फोटोज देख सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग जहां उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं ज्यादातर लोग सृष्टि को ट्रोल करते हुए भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

28

एक शख्स ने लिखा- अगर मेरी मम्मी मुझे इस तरह देख लें तो यही कहेंगी कि बोरिया-बिस्तर उठाओ और निकल लो यहां से। वहीं एक शख्स ने कहा- इसमें तो मेरे सारे दोस्त आ जाएंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा- कमर तो अकड़ गई होगी फिर। 

38

एक और शख्स ने कमेंट करते हुए पूछा- बेड नहीं मिला था क्या? एक अन्य ने कहा- स्पीचलेस बेबी। एक बोला- गोवा में मालदीव्स का फील ले रही हैं। बता दें कि सृष्टि ने 'छोटी बहू', 'चलती का नाम गाड़ी', 'इश्कबाज' और 'पुनर्विवाह' जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। 

48

बता दें कि सृष्टि रोड़े ने बिग बॉस में आने से पहले ही टीवी एक्टर मनीष नागदेव से सगाई कर ली थी। शो में में आने के कुछ दिनों बाद तक तो सबकुछ ठीक चला लेकिन बाद में सृष्टि ने अचानक ही मनीष नागदेव से अपनी सगाई तोड़ दी थी। 
 

58

सगाई से पहले सृष्टि ने टीवी एक्टर मनीष नागदेव को करीब 3-4 साल तक डेट किया था और इसके बाद दोनों ने 2017 में सगाई की थी। मनीष ने एक इंटरव्यू में बताया था- हमारी रोका सेरेमनी हो चुकी है। जैसे ही वो 'बिग बॉस' के घर से बाहर आएगी, हम लोग डेट फाइनल कर शादी कर लेंगे। हालांकि, बाद में ये सगाई टूट गई। 

68

ब्रेकअप के बाद मनीष ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था- ये सच ही कि मेरा दिल टूटा है क्योंकि जब आप किसी के प्यार में होते हैं तो उसे भूलना आसान नहीं होता। मुझे इस बात का कोई अफसोस नहीं की मैंने उसे शो में सपोर्ट किया। उसके बिग बॉस के घर में जाने के बाद हमारे बीच 2 महीने का अंतर आया। इस दौरान उसे हमारे रिश्ते के बारे में सोचने के लिए काफी समय मिला।

78

मनीष ने कहा था- घर से बाहर आने के बाद मैं उससे 3 बार मिला। वजह ये कि दोनों ही अपने-अपने काम में बिजी थे। घर से बाहर आने के बाद उसने मुझे सबसे पहले फोन किया लेकिन 7 दिन बाद हमारी बातचीत बंद हो गई थी। बाद में मनीष ने सृष्टि को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। 

88

सृष्टि रोडे ने 2007 में सीरियल 'कुछ इस तरह' में कैमियो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'इश्क हाय', 'छोटी बहू', 'शोभा सोमनाथ की', 'चलती का नाम गाड़ी', 'सरस्वतीचंद्र' और 'इश्कबाज' जैसे कई सीरियल में काम किया। 2018 में उन्हें बिग बॉस 12 में काम करने का मौका भी मिला। 

ये भी पढ़ें-

तो क्या पैंट पहनना ही भूल गई सलमान की एक्ट्रेस, बीच सड़क इस हाल में फोन पर करती रही बात : PHOTOS

इतनी छोटी निकर में दिखी शाहिद कपूर की पत्नी तो लोगों को हजम नहीं हुई बात, करने लगे भद्दे कमेंट्स

सलमान खान के भाई से तलाक लेने से एक रात पहले आखिर क्या हुआ था मलाइका अरोड़ा के साथ, जानें सबकुछ

6 हजार लड़कियों के मैरिज प्रपोजल ठुकरा चुके हैं प्रभास, जानें आखिर क्यों रुकवा दी थी अनुष्का शेट्टी की शादी

झुकी कमर और ढीले-ढाले से नजर आए सनी देओल तो उधर धर्मेंद्र को पैदल चलने में हुई दिक्कत, ये भी दिखे

करीना कपूर के दादा ने की थी भागकर शादी, पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी के लिए रखी थी अजीब शर्त

इनको देखते ही घबरा गया करीना कपूर का बेटा, फटी की फटी रह गई आंखें, उधर मोबाइल में बिजी दिखी बेबो

अपनी पीठ की नुमाइश करती दिखी ये हीरोइन तो करीना कपूर की होने वाली भाभी संग इस हाल में दिखे अर्जुन कपूर

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories