निशा रावल 'मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की' (2012), 'आने वाला पल' (2001), 'केसर' (2007) में काम कर चुकी हैं। करण और निशा रियलिटी शो 'नच बलिए' (2012-13) में साथ नजर आ चुके हैं। निशा कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वो फिल्म 'रफू चक्कर' (2008), 'हंसते-हंसते' (2008), 'जैक एंड झोल' (2010), 'टॉम डिक हैरी रॉक अगेन' (2011) में नजर आ चुकी हैं।