इस एक्ट्रेस ने 22 साल का करियर एक झटके में लगा दिया दांव पर, उठाया था चौंकाने वाला कदम

Published : Feb 08, 2021, 06:41 PM ISTUpdated : Feb 08, 2021, 07:22 PM IST

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (yeh rishta kya kehlata hai) में काम करने वाली एक्ट्रेस लता सभरवाल (lata saberwal) ने टीवी की दुनिया को अलविदा कह दिया है। शो में वे पिछले 10 से जुड़ी थी। इस शो में वे राजश्री माहेश्वरी का रोल प्ले कर रही थी। कई टीवी शोज में काम करने वाली लता ने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। उन्होंने टीवी की दुनिया को छोड़ने की बात इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। हाल ही में लता ने एक इंटरव्यू में अपने इस फैसले की सही वजह बताई है। एक रिपोर्ट की मानें तो लता ने इसकी वजह टीवी सीरियल्स से बोरियत होने को कहा है। इसके अलावा वे अपने बेटे को भी समय देना चाहती हैं।

PREV
18
इस एक्ट्रेस ने 22 साल का करियर एक झटके में लगा दिया दांव पर, उठाया था चौंकाने वाला कदम

उन्होंने इंटरव्यू में कहा- लॉकडाउन ने सभी को एक अलग नजरिया दिया। उस वक्त मुझे अहसास हुआ कि मेरी प्राथमिकता मेरा 7 साल का बेटा है। इतना ही नहीं मैं समाज के लिए भी कुछ करना चाहती थी।

28

लता ने कहा- मैं 20 साल की उम्र से ही एक्टर बनना चाहती थी। लेकिन अब मेरा लक्ष्य बदल गया। मैं अपने बेटे को उसकी पढ़ाई में मदद करना चाहती हूं। मैं उन लोगों के लिए भी काम करना चाहती हूं जो शारीरिक और मानसिक रूप से समर्थ नहीं हैं।

38

उन्होंने कहा- मैं टीवी शोज से ऊब चुकी थी। जहां हम रोज जाते हैं और कंटेंट बनाते हैं। लेकिन अब अगर ऐसा 5-6 दिनों का कंटेंट है तो ठीक है, नहीं तो मैं बॉलीवुड में काम करना चाहती हूं। मगर ऐसे में मुझे भुगतान भी कम मिलेगा। क्योंकि मैं रेग्युलर नहीं रहूंगी। फिर भी ठीक है। 

48

उन्होंने बताया कि अब वो अपनी कहानी दर्शकों के बीच लेकर जाने की कोशिश में हैं। मैं लोगों को मेरी कहानी बताना चाहती हूं। कैसे लखनऊ के एक मध्यमवर्गीय परिवार की लड़की जिसका पूरा परिवार पढ़ाई के क्षेत्र में हैं और प्रोफेशनल है, मगर वो एक्ट्रेस बनी। 

58

उन्होंने बताया- मैं कुछ ऐसा करना चाहती हूं जिससे लोगों की जिंदगी पर असर पड़े। सबसे अच्छी बात ये है कि मेरे पति संजीव सेठ मुझे काफी सपोर्ट करते हैं।

68

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था-मैं औपचारिक रूप से अनाउंस करती हूं कि मैंने डेली सोप्स करना छोड़ दिया है। हालांकि मैं वेब सीरीज, फिल्मों या फिर बढ़िया कैमियो रोल के लिए एकदम तैयार हूं। डेली सोप्स, मेरी लाइफ का अहम हिस्सा बने रहने के लिए बहुत शुक्रिया।

78

लता ने 1999 में टीवी शो गीता रहस्य में द्रौपदी के रोल से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने जन्नत, कहता है दिल, शाका लाका बूम बूम, आवाज-दिल से दिल तक, दिशाएं, खुशियां, वो रहने वाली महलों की, नागिन, घर एक सपना, वो अपना सा, इश्क में मरजावां जैसे कई टीवी शोज में काम किया।

88

बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से लता पिछले 10 सालों से जुड़ी हुई थीं। उन्होंने इस शो में अक्षरा (हिना खान) की मां का रोल प्ले किया था, जिसमें उन्हें बहुत पसंद किया गया। टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं लता अब वेब सीरीज और फिल्मों में काम करना चाहती हैं।

Recommended Stories