नंबर 5 : साथ निभाना साथिया 2
इंप्रेशन- 9667
कास्ट- स्नेहा जैन, हर्श नागर, रुपल पटेल
साथ निभाना साथिया में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने मिल रहा है। गहना ने राधिका को बेनकाब कर दिया है जिसके बाद अब वो कनक और हेमा की सच्चाई भी घरवालों के सामने ला चुकी हैं। अब गहना अपनी लाइफ को दूसरा मौका दे रही है। सीरियल में जल्द ही देखने को मिलेगा कि गहना एक ऑडिशन देने जाने वाली है, जहां उसे रिवीलिंग कपड़े पहनने को कहा जाएगा, जिससे वो मना कर देगी।