लगातार गिरती जा रही अनुपमा की TRP, सबको पछाड़ते हुए इस बार नंबर 1 पर पहुंचा ये सीरियल

Published : May 27, 2021, 07:42 PM IST

मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा (Madalsa) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का पॉपुलर टीवी शो अब TRP में लगातार पिछड़ता जा रहा है। पिछले कई महीनों से लगातार नंबर वन पर बने रहने के बाद अब यह शो टॉप-3 में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है। बार्क (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) द्वारा जारी इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक और सीरत की जुगलबंदी वाला शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अब नंबर वन पॉजिशन में आ चुका है।

PREV
16
लगातार गिरती जा रही अनुपमा की TRP, सबको पछाड़ते हुए इस बार नंबर 1 पर पहुंचा ये  सीरियल

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अनुपमा की TRP गिरने की एक वजह वनराज और लीड किरदार अनुपमा के बीच हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद हुए तलाक को भी माना जा रहा है। अनुपमा अब उस परिवार से अलग होकर अकेले रहने का फैसला करती है। वहीं, काव्या वनराज से शादी करने के लिए बेताब है। 

26

नंबर 1 : ये रिश्ता क्या कहलाता है
इंप्रेशन- 14982
कास्ट- शिवांगी जोशी, मोहसिन खान


ये रिश्ता क्या कहलाता है में फिल्मी कहानी देखने मिल रही है। कार्तिक अपनी दिवंगत पत्नी नायरा की हमशक्ल सीरत की शादी रणबीर से करवा रहा है। शादी की सभी रस्में भी शुरू हो चुकी हैं हालांकि रणबीर के पिता नरेंद्र चौहान दोनों की शादी के खिलाफ है। शादी रुकवाने के लिए नरेंद्र ने गुंडे भी भिजवाए थे, जिसके बाद कार्तिक ने शादी का समय और कुछ रस्में बदल दी हैं। शो में कुछ महीनों पहले ही नायरा के किरदार को पूरी तरह खत्म कर दिया गया था, जिससे शो की टीआरपी में गिरावट आई थी। अब शो में नायरा की ही तरह दिखने वाली सीरत की एंट्री हो चुकी है जो एक बॉक्सर है।

36

नंबर 2 : गुम है किसी के प्यार में
इंप्रेशन- 12766
कास्ट- नील भट्ट, आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा, दीपिका सिंह।


गुम है किसी के प्यार में पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी में नंबर वन शो बना हुआ था जिसे ये रिश्ता क्या कहलाता है ने रिप्लेस कर दिया है। शो में विराट, सई और पत्रलेखा का लव ट्रायएंगल दिखाया जा रहा है। विराट और पत्रलेखा एक दूसरे से प्यार करते थे। हालांकि मजबूरी में विराट की शादी सई से हो जाती है। शो में समय-समय पर हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है।

46

नंबर 3 : इमली
इंप्रेशन- 12552
कास्ट- सुंबुल तौकीर, मयूरी देशमुख, गश्मीर महाजनी


बता दें कि शो की कहानी इमली नाम की एक गांव की लड़की पर बेस्ड है, जिसे गांव वालों की एक गलतफहमी के चलते शहरी रिपोर्टर आदित्य से जबरदस्ती शादी करनी पड़ती है। इमली में इन दिनों कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। आदित्य, इमली और अपनी मजबूरी में हुई शादी को एक मौका देना चाहते हैं। हालांकि वो मालिनी का घर तोड़ने के लिए राजी नहीं हैं। इसी बीच आदित्य की पत्नी मालिनी इमली को बताती है कि वो कुणाल नाम के एक लड़के को पसंद करती हैं जिसके लिए वो आदित्य को छोड़ना चाहती है।

56

नंबर 4 : अनुपमा
इंप्रेशन- 11452
कास्ट- रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा


शो में सुधांशु पांडे अनुपमा के पति वनराज का किरदार निभा रहे हैं, जबकि मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा काव्या का रोल प्ले कर रही हैं। फिलहाल, अनुपमा और वनराज के तलाक के बाद अब वनराज की गर्लफ्रेंड काव्या ने भी अपने पति अनिरुद्ध से तलाक ले लिया है। पति से तलाक लेने के बाद काव्या घरवालों को बताती है कि वो जल्द वनराज से शादी करने वाली है, जिसकी जिम्मेदारियां वो सभी घरवालों को सौंपती है। जहां काव्या बेहद खुश है वहीं वनराज शादी की बात से काफी परेशान हैं। वनराज की परेशानी अनुपमा देख लेती है और बा को उनके पास समझाने के लिए भेजती है। 

66

नंबर 5 : साथ निभाना साथिया 2
इंप्रेशन- 9667
कास्ट- स्नेहा जैन, हर्श नागर, रुपल पटेल

साथ निभाना साथिया में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने मिल रहा है। गहना ने राधिका को बेनकाब कर दिया है जिसके बाद अब वो कनक और हेमा की सच्चाई भी घरवालों के सामने ला चुकी हैं। अब गहना अपनी लाइफ को दूसरा मौका दे रही है। सीरियल में जल्द ही देखने को मिलेगा कि गहना एक ऑडिशन देने जाने वाली है, जहां उसे रिवीलिंग कपड़े पहनने को कहा जाएगा, जिससे वो मना कर देगी। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories