घर में हमेशा रखें पानी से भरा मटका या सुराही, दूर होगा वास्तु दोष और अन्य परेशानियां

उज्जैन. सुखी जीवन के लिए वास्तु में अनेक टिप्स बताई गई हैं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। वास्तु की मानें तो घर में एक मिट्टी का घड़ा या सुराही जरूर रखनी चाहिए। मान्यता के अनुसार, मिट्टी का घड़ा अगर घर में हो तो बहुत सारी मुश्किलें अपने आप ही खत्म हो जाती हैं। जानिए मिट्‌टी के मटके से जुड़े कुछ खास टिप्स…

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 4:22 AM IST

17
घर में हमेशा रखें पानी से भरा मटका या सुराही, दूर होगा वास्तु दोष और अन्य परेशानियां

1. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पानी से भरी सुराही रखने से धन की कभी कमी नहीं होती।

27

2. सुराही न मिले तो मिट्टी का छोटा घड़ा रखना भी लाभदायक होता है, लेकिन ध्यान रखें कि इसमें हमेशा पानी भरा होना चाहिए।
 

37

3. मिट्टी से बनी भगवान की मूर्ति को घर में रखने से भी आपकी धन संबंधी परेशानियां तो दूर होती ही हैं और इसी के साथ ही धन की स्थिरता भी बनी रहती है।
 

47

4. घर में मिट्टी के पानी भरे घड़े के आगे दीपक लगाने से भी आर्थिक कष्ट दूर होते हैं।
 

57

5. घर में मिट्टी की छोटी-छोटी सजावटी मटकियां रखने से भी वास्तु दोष दूर होता है।
 

67

6. घर में कोई व्यक्ति तनावग्रस्त हैं या मानसिक रूप से परेशान है तो आप उन्हें मिट्‌टी के घड़े से किसी भी पौधे को पानी देने के लिए कहें, इससे उन्हें लाभ होगा।
 

77

7. वास्तु के हिसाब से इसे रखने के लिए उत्तर दिशा का चुनाव करना बेहतर होता है क्योंकि उत्तर दिशा को जल के देवता की दिशा माना जाता है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos