अमावस्या पर ये 6 काम करने से बचना चाहिए, नहीं तो फंस सकते हैं मुसीबत में

Published : Aug 19, 2020, 04:04 PM IST

उज्जैन. हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का विशेष महत्व है। ये तिथि पितरों को समर्पित है। अमावस्या से जुड़ी मान्यताएं व परंपराएं भी हमारे समाज में प्रचलित हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस दिन कुछ खास काम नहीं करना चाहिए, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। जानिए कौन-से हैं वो काम…

PREV
16
अमावस्या पर ये 6 काम करने से बचना चाहिए, नहीं तो फंस सकते हैं मुसीबत में

1. कोई बड़ा फैसला लेने से बचें
अमावस्या पर हमारा मन संतुलित नहीं रह पाता है, इस कारण कोई भी बड़ा फैसला इस दिन लेने से बचना चाहिए। अन्यथा फैसला गलत साबित हो सकता है और हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
 

26

2. श्मशान नहीं जाए
अमावस्या की रात किसी सुनसान स्थान या श्मशान की ओर न जाएं। अमावस्या पर नकारात्मक शक्तियां अधिक सक्रिय रहती हैं जो कि हमें नुकसान पहुंचा सकती हैं।
 

36

3. संबंध नहीं बनाएं
अमावस्या पर पति पत्नी को संबंध बनाने से बचना चाहिए। गरुड़ पुराण के अनुसार अमावस्या पर बनाए गए संबंध से उतपन्न होने वाली संतान सुखी नहीं रहती है।
 

46

4. क्लेश ना करें
घर में क्लेश न करें, वरना पितर देवता की कृपा नहीं मिल पाती है। अमावस्या पर पितरों के लिए धूप-ध्यान करें।
 

56

5. यात्रा करने से बचें
अमावस्या पर जहां तक संभव हो यात्रा करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन यात्रा करने से कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
 

66

6. क्षौर कर्म न करें
अमावस्या पर क्षौर कर्म जैसे नाखून काटना, बाल कटवाना, शेविंग बनवाना आदि नहीं करना चाहिए।

Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories