इन खास चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, दूर हो सकते हैं ग्रहों के दोष और हेल्थ भी ठीक रहेगी

Published : Mar 09, 2021, 12:00 PM ISTUpdated : Mar 09, 2021, 12:02 PM IST

उज्जैन. ग्रहों के अशुभ फल के कारण जीवन में परेशानियां बनी रहती हैं। कुछ विशेष उपाय करने से इनके अशुभ फल में कमी आ सकती है। महाशिवरात्रि पर शिवजी का अभिषेक अलग-अलग चीजों से किया जाए तो ग्रहों के दोष तो दूर होते ही हैं, साथ ही स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। जानिए किस ग्रह के कारण कौन-सा रोग हो सकता है और उससे बचने के लिए शिवलिंग का अभिषेक किस चीज से करें-

PREV
19
इन खास चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक, दूर हो सकते हैं ग्रहों के दोष और हेल्थ भी ठीक रहेगी

1. जन्म कुंडली में सूर्य अशुभ स्थिति में होने पर हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, आंखों की समस्या व कमजोरी रहती है।
उपाय- रोज जल से शिवलिंग का अभिषेक करें।

29

2. जन्म कुंडली में चंद्र नीच का होने से सर्दी, अस्थमा व आंखों से संबंधित समस्याएं होती हैं।
उपाय- कच्चे दूध में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें।

39

3. जन्म कुंडली में मंगल अशुभ स्थिति में होने से खून व पेट से संबंधित बीमारियां होती हैं।
उपाय- गिलोय (औषधि) की बूटी के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें।

49

4. जन्म कुंडली में गुरु नीच का होने से पेट व फेफड़ों से संबंधित बीमारियां होने की आशंका रहती है।
उपाय- दूध में पीले फूल मिला कर शिवलिंग का अभिषेक करें।

59

5. जन्म कुंडली में बुध अशुभ स्थिति में होने से स्कीन, दांत व कफ से संबंधित बीमारियां होती हैं।
उपाय- विधारा की बूटी के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें।

69

6. जन्म कुंडली में शुक्र कमजोर होने पर यौन संक्रमण, कमजोरी व शीत से संबंधित बीमारियां होती हैं।
उपाय- पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक करें।

79

7. जन्म कुंडली में शनि नीच का होने से अस्थमा, खांसी व घुटनों से जुड़ी समस्याएं होती हैं।
उपाय- गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें।

89

8. जन्म कुंडली में राहु कमजोर होने से डिप्रेशन, बुखार व दुर्घटना होने की संभावनाएं रहती हैं।
उपाय- भांग या नागकेसर से शिवलिंग का अभिषेक करें।

 

99

9. जन्म कुंडली में केतु अशुभ स्थिति में होने से शुगर, कान व गुप्तांग से संबंधित रोग होते हैं।
उपाय- सरसों के तेल से शिवलिंग का अभिषेक करें।

Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories