हर साल भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 12 अगस्त, बुधवार को है।
1. तुलसी की पूजा करें
भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में तुलसी का विशेष महत्व है। इसलिए जन्माष्टमी पर तुलसी के पौधे के सामने गाय के घी का दीपक लगाएं और ऊं वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए 11 परिक्रमा करें। इस उपाय से घर में सुख-शांति बनी रहती है और किसी भी प्रकार का कोई संकट नहीं आता।
25
2. खीर का भोग लगाएं
यदि आप धन की इच्छा रखते हैं तो जन्माष्टमी पर किसी कृष्ण मंदिर जाएं और सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं। उसमें तुलसी के पत्ते अवश्य डालें। इससे भगवान श्रीकृष्ण जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं।
35
3. जरूरतमंदों को दान करें
भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबरधारी भी कहते हैं, जिसका अर्थ है पीले रंग के वस्त्र धारण करने वाला। जन्माष्टी पर पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज पहले भगवान श्रीकृष्ण को अर्पण करें, इसके बाद ये सभी वस्तुएं गरीबों व जरूरतमंदों में दान कर दें।
45
4. पीपल पर जल चढ़ाएं
यदि आप कर्ज में फंसे हैं तो जन्माष्टमी पर किसी पीपल के पेड़ पर पानी चढ़ाएं और शाम के समय दीपक लगाएं। पीपल में भी भगवान का वास माना गया है। इस उपाय से जल्दी ही आप कर्ज मुक्त हो सकते हैं।
55
5. मंत्र का जाप करें
धन की कामना रखने वाले लोग जन्माष्टमी पर नीचे लिखे मंत्र का 5 माला जाप करें- ऊं ह्रीं ऐं क्लीं श्री:
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi