उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्म कुंडली में जब कोई ग्रह अशुभ स्थान पर बैठा हो तो उसे अनुकूल करने के लिए रत्न यानी जेम्स पहने जाते हैं। इन्हें अंगुठी या लॉकेट में जड़वाकर पहना जाता है। ये रत्न बिना किसी ज्योतिषीय परामर्श के धारण नहीं करना चाहिए, नहीं तो बनते काम बिगड़ सकते हैं। हर ग्रह का एक अलग रत्न होता है। बुध ग्रह को अनुकूल करने के लिए पन्ना धारण किया जाता है। जानिए पन्ना धारण से क्या फायदे हो सकते हैं…
1. पन्ना धारण करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है। इससे बुद्धि तेज होने लगती है।
211
2. पेट से संबंधित रोग हो तो भी पन्ना पहना जाता है।
311
3. नौकरी और व्यापार में उन्नति के लिए भी इसे धारण करने की सलाह दी जाती है।
411
4. पन्ना धारण करने से वाणी प्रभावशाली हो जाती है।
511
5. कुंडली को देखकर यदि किसी रोगी को पन्ना पहनाया जाता है तो उसके बल में वृद्धि होती है आरोग्य का सुख मिलता है।
611
6. घर में पन्ना रत्न उचित स्थान पर रखने से अन्न-धन्न आदि में वृद्धि होती है, सुयोग्य संतान का सुख मिलता है।
711
7. मिथुन लग्न वाले यदि पन्ना धारण करे तो पारिवारिक परेशानी कम होती है।
811
8. कन्या लग्न यदि पन्ना धारण करे तो राज्य, व्यापार, पिता, नौकरी, शासकीय कार्यों में लाभ पा सकते हैं।
911
9. ज्योतिष के अनुसार 6, 8, 12 का बुध स्वामी हो तो पन्ना पहनने से अचानक नुकसान हो सकता है। इसलिए पहले किसी ज्योतिष को कुंडली दिखाएं फिर ही पहनें।
1011
10. यदि बुध की महादशा चल रही है और बुध 8वें या 12वें भाव में बैठा है तो भी पन्ना धारण करने से समस्या उत्पन्न हो सकती है।
1111
11. उचित धातु, नक्षत्र, दिन और ग्रहों की स्थिति देखे बगैर पन्ना धारण किया है तो वह भी नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है।
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi