फेंगशुई: घर में यहां रखें मैंडरिन डक की तस्वीर, लव लाइफ में बना रहेगा रोमांस

उज्जैन. मैंडरिन डक, यानी एक विशेष प्रजाति के बत्तख का फेंगशुई में बहुत महत्व है। शादीशुदा जिंदगी में प्यार बढ़ाने के लिए मैंडरिन डक को बहुत शुभ माना गया है। जापान, साउथ कोरिया और चीन में शादी के कार्ड्स पर भी इसकी तस्वीर लगाई जाती है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 3:20 AM IST
13
फेंगशुई: घर में यहां रखें मैंडरिन डक की तस्वीर, लव लाइफ में बना रहेगा रोमांस

मैंडरिन डक, एक रंगबिरंगा बत्तख होता है, जो आमतौर पर मेल-फीमेल के जोड़े में रहता है। ये डक अपने साथी से कभी अलग नहीं होता है। अगर जोड़े में से कोई एक किसी कारण से मर जाता है, तो दूसरा भी उसके बिछोह में जान दे देता है। फैंगशुई में माना जाता है कि पति-पत्नी को अपने कमरे में या घर के दक्षिण-पश्चिमी कोने में इनकी तस्वीर लगानी चाहिए। इससे पति-पत्नी के रिश्तों में हमेशा गर्माहट बनी रहती है।
 

23

अगर आपके रिश्तों में थोड़ी कड़वाहट है, बिखराव है तो अपने बेडरुम में मैंडरिंन डक की पानी में तैरती तस्वीर या इनके जोड़े की मूर्ति रखनी चाहिए। अगर कमरे में ऐसी कोई जगह ना हो तो घर के दक्षिण-पश्चिमी कोने में लगाई जा सकती है। इससे पति-पत्नी के रिश्ते में मिठास बढ़ती है, एक दूसरे के लिए भरोसा बढ़ता है।
 

33

फैंगशुई में माना गया है कि अगर पति या पत्नी में से कोई एक रिश्ते से खुश ना हो तो दूसरे साथी को उसे मैंडरिन डक की तस्वीर या मूर्ति गिफ्ट करनी चाहिए। इससे आपसी प्रेम बढ़ता है। आप अपने जीवन साथी को ऐसा कोई ग्रीटिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं, जिन पर इस बत्तख के जोड़े की तस्वीर बनी हो।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos