विंड चाइम की खनकती आवाज न केवल आपके घर में खुशियां लाती है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा को भी बढ़ाती है । जब आप सुबह उठते हैं, तो इसकी मधुर आवाज आपके कानों में सुकून का भाव भरने के साथ वातावरण को स्वच्छ और खुशनुमा बनाती है। यह घर में आने वाली निगेटिव वाइब्रेशंस को दूर करती है, लेकिन इन्हें सही दिशा में लगाना ज्यादा जरूरी है।