उपाय: सुख-समृद्धि के लिए सप्ताह में किस दिन कौन-से देवता को क्या चीज चढ़ानी चाहिए?

Published : Nov 27, 2020, 11:31 AM ISTUpdated : Nov 27, 2020, 11:35 AM IST

उज्जैन. धर्म ग्रंथों के अनुसार, हर वार का खास संबंध किसी-न-किसी भगवान से माना जाता है। अगर संबंधित दिन पर भगवान की पूजा-अर्चना की जाए, उनके मंदिरों में जाकर उनके दर्शन किए जाएं और भगवान को 1 खास वस्तु चढ़ाई जाए तो मनचाहा फल मिलता है। जानिए, किस दिन कौन-से भगवान के मंदिर जाने पर और कौन-सी 1 खास चीज चढ़ाने पर घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है…

PREV
17
उपाय: सुख-समृद्धि के लिए सप्ताह में किस दिन कौन-से देवता को क्या चीज चढ़ानी चाहिए?

1. सोमवार को शिव मंदिर में सफ़ेद फूलों के साथ रुद्राक्ष चढ़ाने से रूके हुए जरुरी काम पूरे होने के योग बनने लगते हैं।
 

27

2. मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर में लाल मसूर और गुड़ चढाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है।
 

37

3. बुधवार को गणेशजी के मंदिर में घर के बने लड्डू और दूर्वा चढ़ाने से तरक्की के अवसर मिलते हैं।
 

47

4. गुरुवार को गुरु बृहस्पति या भगवान विष्णु के मंदिर में पीले रंग की कोई वस्तु या दाल चढ़ाने से आय के स्त्रोत में वृद्धि हो सकती है।
 

57

5. शुक्रवार को देवी लक्ष्मी, माँ काली या सरस्वती के मंदिर में खीर, खिचड़ी या लाल रंग की चुनरी चढ़ानी चाहिए।
 

67

6. शनिवार को शनिदेव के मंदिर में काली दाल और सरसों का तेल चढ़ाना अशुभ प्रभावों को खत्म कर सफलता दिलाता है।
 

77

7. रविवार को भगवान विष्णु या श्रीकृष्ण के मंदिर में गुड़, पीली दाल या दूध की बनी वस्तु चढ़ाने से बुरा समय खत्म हो सकता है।
 

Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories