भगवान श्रीगणेश की पूजा हो और भोग की बात न की जाए ये तो संभव नहीं है। वैसे तो भगवान श्रीगणेश को भोग में कोई भी पकवान चढ़ाया जा सकता है, लेकिन मोदक और लड्डू उन्हें विशेष रूप से प्रिय है। मोदक और लड्डू का भोग लगाने से श्रीगणेश प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। अगर ये संभव न हो तो गुड़ का भोग भी श्रीगणेश को लगा सकते हैं।