बहुत दिनों से बंद मकान में रहने जा रहे हैं तो पहले करें इन 3 में से कोई 1 उपाय

Published : Jun 16, 2020, 11:46 AM IST

उज्जैन. अगर कोई मकान बहुत ज्यादा दिनों से बंद है तो उसमें नकारात्मकता फैल जाती है। ऐसे घर में रहने से पहले उसके दोषों को दूर करने के लिए कुछ उपाय करना जरूरी है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, जानिए जब भी किसी ऐसे घर में प्रवेश करें तो उसके पहले कौन-कौन से उपाय करने चाहिए-

PREV
13
बहुत दिनों से बंद मकान में रहने जा रहे हैं तो पहले करें इन 3 में से कोई 1 उपाय

1. कलश रखें...
लंबे समय से बंद पड़े मकान में रहने जा रहे हैं तो पहले उसमें तांबे का कलश रखें। कलश में पानी भरें और उस पर कुंकुम से स्वस्तिक बनाएं। इसके बाद उस पर मौली (पूजा का धागा) बांधें। ऐसा करने से उस घर की निगेटिविटी दूर हो सकती है।
 

23

2. भगवान की कथा करवाएं...
ऐसे घर में रहना शुरू करने से पहले भगवान की पूजा-पाठ या कथा जरूर करवानी चाहिए। आप चाहें तो सत्यनारायण भगवान की कथा करवा सकते हैं। ऐसा करने पर घर में देवी-देवताओं की कृपा आती है और परिवार के लिए कार्यों में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ती हैं।
 

33

3. कन्या पूजा करें
घर पुराना हो या नया, अगर उसमें रहने जा रहे हैं तो कन्या पूजा अवश्य करवाएं। इसके लिए 3 से 9 साल तक की कन्याओं को घर बुलाकर भोजन करवाएं। इसके बाद उन्हें तिलक लगाकर कुछ उपहार दें।
 

Recommended Stories