4. पीपल की पूजा करें
कुंडली में शनि या राहु-केतु से संबंधित दोष होने पर हर शनिवार पीपल की पूजा करनी चाहिए। पीपल को जल चढ़ाएं, अक्षत, कुमकुम, पुष्प-हार, प्रसाद आदि अर्पित करें। पूजन के साथ ही वृक्ष की सात परिक्रमा करें। ऐसा माना जाता है कि पीपल में सभी देवी-देवताओं का वास होता है और जो पीपल की पूजा करते हैं, उन्हें सभी देवताओं की कृपा मिलती है। इससे शनि और राहु-केतु के दोष भी दूर होते हैं।