उज्जैन. हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव (Janmashtami 2021) मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 30 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता है कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) का जन्म इसी तिथि में हुआ था। यह पर्व देशभर में मनाया जाता है। इस दिन बाल गोपाल के लिए पालकी सजाई जाती है। उनका श्रृंगार किया जाता है। ज्योतिषीय मान्यता है कि इस दिन राशि के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के उपाय करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। जन्माष्टमी (Janmashtami 2021) पर राशि के अनुसार ये उपाय करें…