उज्जैन. इस बार 7 दिसंबर, सोमवार को मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है। इस दिन कालभैरव अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने कालभैरव का अवतार लिया था। भगवान कालभैरव को तंत्र का देवता माना गया है। इनकी कृपा के बिना तंत्र साधना अधूरी रहती है। इनके 52 रूप माने जाते हैं। भगवान कालभैरव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन कुछ आसान काम करने चाहिए। ये काम इस प्रकार हैं...