पहला उपाय
किसी भी पूजन सामग्री की दुकान से काली हल्दी की एक गांठ शुभ मुहूर्त में खरीदकर लाएं। इसके बाद किसी ब्राह्मण से ये गांठ अभिमंत्रित करवा लें। पूजा के बाद इस गांठ को अपने घर या दुकान के कैश बॉक्स में रखें। ये तंत्र शास्त्र का उपाय है। इस श्रद्धा और विश्वास के साथ करेंगे तो शुभ फल मिल सकते हैं।