डेट ऑफ बर्थ के अनुसार अपनी जेब में रखें खास रंग का पर्स, इससे बढ़ सकता है गुड लक

Published : Jan 22, 2020, 11:10 AM ISTUpdated : Jan 22, 2020, 11:12 AM IST

उज्जैन. न्यूमरोलॉजी यानी अंक ज्योतिष सभी के जीवन को प्रभावित करता है। डेट ऑफ बर्थ के अनुसार हर व्यक्ति का एक लकी नंबर होता है। उस लकी नंबर के अनुसार, अगर कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो कुछ उपाय किए जाएं तो इससे फायदा होने के चांस बढ़ जाते हैं।

PREV
111
डेट ऑफ बर्थ के अनुसार अपनी जेब में रखें खास रंग का पर्स, इससे बढ़ सकता है गुड लक
यदि आपकी जन्म तारीख 1 से 9 के बीच है तो यही आपका मूलांक (लकी नंबर) हुआ। और यदि आपकी जन्म तारीख 10 से 31 के बीच है तो इन दोनों अंकों का जोड़ आपका लकी नंबर होगा, जैसे- यदि आपकी जन्म तारीख 23 है तो आपका लकी नंबर हुआ 5।
211
अंक ज्योतिष के अनुसार, हर नंबर से जुड़ा एक लकी रंग भी होता है। उस लकी रंग का पर्स यदि जेब में रखा जाए तो इससे कई फायदे हो सकते हैं। स्त्री या पुरुष यदि अपने पास मूलांक के अनुसार लकी रंग का पर्स रखे तो पैसों से जुड़े फायदे भी हो सकते हैं। जानिए लकी नंबर के अनुसार किस रंग का पर्स रखें
311
आपके लिए लाल रंग के पर्स बहुत अच्छे साबित हो सकते हैं। गुड लक के लिए इसमें एक तांबे का सिक्का भी रख सकते हैं।
411
आपके लिए सफेद रंग का पर्स लकी रहेगा। साथ ही शुभ फल पाने के लिए इसमें एक चांदी का सिक्का भी रखें।
511
आपके लिए पीले या मेहंदी रंग के पर्स अच्छे हैं। साथ ही धन लाभ के लिए पर्स में एक गोल्डन फॉइल का तिकोना टुकड़ा भी रख सकते हैं।
611
इनके लिए आसमानी रंग का पर्स रखना अच्छा हो सकता है। पैसों से जुड़ा फायदा पाने के लिए पर्स में हरे सफेद रंग का रूमाल रख सकते हैं।
711
आपके लिए हरे रंग का पर्स लकी रहेगा। इसके साथ ही आप अपने पर्स में मनी प्लांट का एक पत्ता रखें तो और भी शुभ रहेगा।
811
इनके लिए चमकीले सफेद रंग का पर्स शुभ रहेगा। पर्स में एक पीतल का सिक्का भी रखें।
911
आपके लिए बहुरंगी यानी मल्टी कलर का पर्स रखना अच्छा रहता है। पर्स में चांदी की मछली रखने से और भी फायदा हो सकता है।
1011
जिनका लकी नंबर 8 है, वो लोग नीले रंग का पर्स रखें तो बेहतर रहेगा। ये लोग अपने पर्स में नीला रूमाल भी रख सकते हैं।
1111
ये लोग अपनी पॉकेट में नारंगी रंग का पर्स रख सकते हैं। इस पर्स में पीतल का सिक्का रखने से और भी शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं।
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories