वास्तु टिप्स: चाहते हैं धन लाभ तो घर की किस दिशा में क्या चीज रखें, जानिए

उज्जैन. अक्सर देखने में आता है कि कुछ लोगों को धन-धान्य की कोई कमी नहीं होती है और बहुत ही आसानी से धन की प्राप्ति हो जाती है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दिन-रात मेहनत करते हैं फिर भी उनके जीवन में किसी न किसी कारण से धन की किल्लत बनी रहती है। वास्तु में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर हर दिशा की साज-सज्जा की जाए तो आप धन की समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। आगे जानिए किस दिशा में क्या रखने से आप धन-धान्य प्राप्त कर सकते हैं…

Asianet News Hindi | Published : Jun 27, 2021 3:50 AM IST / Updated: Jun 27 2021, 10:51 AM IST
14
वास्तु टिप्स: चाहते हैं धन लाभ तो घर की किस दिशा में क्या चीज रखें, जानिए

इस दिशा में लगाएं कुबेर यंत्र
वास्तु में उत्तर दिशा धन और समृद्धि के देवता कुबेर की मानी गई है। उत्तर दिशा की दीवार पर एक दर्पण या फिर कुबेर यंत्र लगा सकते हैं। इससे आपके घर में धन की आवक बनी रहेगी। इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि उत्तर दिशा जूते की रैक, या भारी फर्नीचर आदि नहीं रखना चाहिए।
 

24

इस दिशा में रखें तिजोरी
घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में तिजोरी रखना चाहिए। अपने घर की धन अलमारी को इस तरह रखना चाहिए कि उसका द्वार इस दिशा में खुले। इससे आपके घर में धन स्थाई रुप से टिकने लगता है। माना जाता है कि इस दिशा में धन रखने से धन स्थाई रुप से तो टिकने ही लगता है साथ ही रुपए पैसों में वृद्धि भी होती है।

34

इस दिशा में रखें छोटा-सा एक्वेरियम 
घर की उत्तर-पूर्व दिशा में पानी की छोटी चीजें रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन का आगमन सुचारु होता है। इस दिशा में एक छोटा सा एक्वेरियम रखना चाहिए या फिर पानी के बर्तन में एक धातु का कुछआ व मछली भी रखी जा सकती है।

 

44

घर का मुख्य द्वार
आपके घर का प्रवेश द्वार ही वह स्थान होता है जो ऊर्जा के प्रवाह के लिए मुख्य होता है। घर का मुख्य द्वार यदि उत्तर दिशा में हो तो धन और समृद्धि का स्वागत करता है। घर का मुख्य द्वार आकर्षक बनवाना चाहिए। इसके साथ ही दरवाजे को 6 छड़ वाली विंड चाइम से सजाना चाहिए। मुख्य द्वार में विशेष ध्यान रखें कि दहलीज या दरवाजे में किसी प्रकार की दरार आदि नहीं होनी चाहिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos