कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से

उज्जैन.  वास्तु शास्त्र में ऐसे अनेक उपाय बताए गए हैं, जिनके माध्यम से व्यवसाय में तरक्की हो सकती है। दुकान का रंग यदि व्यवसाय के अनुकूल हो तो बहुत ही जल्दी उन्नति होती है और सफलता की गाड़ी सरपट दौड़ने लगती है। वास्तु के अनुसार, किस व्यवसाय के लिए दुकान में कौन सा रंग करवाना चाहिए, इसकी जानकारी इस प्रकार है-

Asianet News Hindi | Published : Nov 16, 2020 7:44 AM IST

18
कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से

 यदि आपकी ज्वैलरी की दुकान है तो आपको अपनी दुकान में गुलाबी, सफेद या आसमानी कलर करवाना चाहिए। इससे आपको लाभ होगा।

28

अगर आपका किराना व्यवसाय है तो आपके लिए अपनी दुकान में हल्का गुलाबी, आसमानी तथा सफेद रंग करवाना शुभ रहेगा।

38

रेडिमेड गारमेंट या अन्य किसी प्रकार के वस्त्रों की दुकान में हरा, हल्का पीला या आसमानी रंग करवाना चाहिए।

48

अगर आपकी इलेक्ट्रिक या इलेक्ट्रॉनिक्स की शॉप है तो आपको अपनी शॉप में सफेद, गुलाबी, आसमानी या हल्का हरा रंग करवाना चाहिए।

58

लाइब्रेरी या स्टेशनरी शॉप में पीला, आसमानी अथवा गुलाबी कलर करवाना अच्छा रहेगा। इससे आपका व्यवसाय चल निकलेगा।

68

मेडिकल, क्लिनिक या अन्य कोई चिकित्सा से संबंधित संस्थान हो तो उसके लिए गुलाबी, आसमानी अथवा सफेद रंग शुभ रहता है।

78

अगर आपकी गिफ्ट शॉप या जनरल स्टोर है तो उसके लिए हल्का गुलाबी, सफेद, पीला या नीला रंग लकी रहेगा।

88

ब्यूटी पार्लर में सफेद अथवा आसमानी रंग करवाना शुभ रहता है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos