उज्जैन. हिंदू कैलेंडर के तीसरे महीने को आषाढ़ कहते हैं। इसी महीने से मांगलिक कामों पर रोक लग जाती है और चातुर्मास शुरू होते हैं। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं। इस बार ये एकादशी 1 जुलाई, बुधवार को है। हिंदू धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन से देवप्रबोधिनी एकादशी तक भगवान विष्णु पाताल लोक में निवास करते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रफुल्ल भट्ट के अनुसार, इस दिन कुछ खास उपाय करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं-