ग्रहों के कारण भी संतान प्राप्ति में आ सकती है बाधा, करें ये आसान उपाय

उज्जैन. संतान प्राप्ति किसी भी विवाहित स्त्री और पुरुष के लिए सबसे सुखद अनुभव होता है। हर स्त्री के माँ बनने की इच्छा होती है। हर कोई यह चाहता है की उनके आँगन में भी बच्चों की किलकारी हो, लेकिन कुछ दंपत्ति इस सुख से वंचित रह जाते हैं। संतान नहीं होने के कई कारण हो सकते हैं उनमें से एक है अशुभ ग्रहों का प्रभाव। लाल किताब के अनुसार ग्रहों के अशुभ प्रभाव को छोटे-छोटे उपाय करके दूर किया जा सकता है। ये उपाय इस प्रकार है…

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2020 3:14 AM IST
19
ग्रहों के कारण भी संतान प्राप्ति में आ सकती है बाधा, करें ये आसान उपाय

1. सूर्य के अशुभ प्रभाव के कारण संतान उत्पत्ति में बाधा हो रही हो तो हनुमान जी को चोला चढ़ाएं, चने का भोग लगाएं या बंदरों को फल खिलाएं।
 

29

2. अगर संतान प्राप्ति में चन्द्र बाधक हो तो अपने बेड के नीचे तांबे की प्लेट रखें। प्रत्येक सोमवार को व्रत रखें।
 

39

3. मंगल अशुभ फल दे रहा हो तो प्रति मंगलवार को हनुमानजी के पैरो में नमक छुआकर स्त्री के कमर में बांध लें।
 

49

4. बुध के कारण संतान प्राप्ति में बाधा आ रही हो तो चतुर्थी तिथि पर चांदी का कोई आभूषण खरीदें और उसे धारण करें।
 

59

5. अगर गुरु संतान प्राप्ति में बाधक हो तो प्रत्येक गुरूवार को केसर व चंदन मिलाकर तिलक लगाएं। साथ ही पीली हल्दी, पीला चन्दन गुरु मंदिर में दान करें।
 

69

6. शुक्र को अनुकूल करने के लिए सफेद कपड़े में चंदन, इत्र, दही एवं सुगंधित सफेद फूल रखकर कृष्ण मंदिर में दान करें।
 

79

7. अगर संतान प्राप्ति में शनि बाधक हो तो एक मुट्‌ठी काले तिल जमीन में दबा दें। साथ ही लोहे की कील व चाकू शनि मंदिर में दान करें।
 

89

8. राहू को अनुकूल करने के लिए अपने पास चांदी का चौकोर पतरा रखें एवं लोहे की अंगूठी दाए हाँथ की मध्यमा उंगली में धारण करें।
 

99

9. केतु से शुभ फल पाने के लिए गरीब व्यक्ति को कम्बल का दान करें।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos