घर में लगाएं कुबेराक्षी यानी क्रासुला का पौधा, दूर होगी निगेटिव एनर्जी और पैसों की समस्या

उज्जैन. फेंगशुई चीन का वास्तु शास्त्र है जो पॉजिटिव और निगेटिव एनर्जी पर काम करता है। फेंगशुई के अंतर्गत पेड़-पौधे और गेजेट्स भी आते हैं जो घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाते हैं। ऐसा ही एक पौधा है क्रासुला, जिसे कुबेराक्षी और धनकुबेर भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि घर में क्रासुला का पौधा लगाने से धन लाभ होने लगता है। जानिए इस पौधे से जुड़ी खास बातें…

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 3:18 AM IST

16
घर में लगाएं कुबेराक्षी यानी क्रासुला का पौधा, दूर होगी निगेटिव एनर्जी और पैसों की समस्या

1. यह छोटा सा मखमली पौधा गहरे हरे रंग का होता है। इसकी पत्तियां चौड़ी होती हैं और यह फैलावदार होता है, घास की तरह।
 

26

2. इसे लगाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती। इसका पौधा खरीद कर किसी गमले या जमीन में लगा दें, फिर यह अपने आप फैलता रहेगा। इसे धूप या छांव कहीं भी लगाया जा सकता है।
 

36

3. इस पौधे के बारे में मान्यता है कि यह सकारात्मक ऊर्जा और धन को अपनी ओर खींचता है। इसे घर के मुख्य द्वार के दायीं तरफ लगाएं।
 

46

4. इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और इसे आप सप्ताह में 3-4 बार ही पानी दे सकते है।
 

56

5. फेंगशुई के अनुसार क्रासुला का पौधा घर के प्रवेश द्वार दाहिनी दिशा में रखना चाहिए, जहाँ से सूर्य की रौशनी इस पर पड़े।

66

6. फेंगशुई में क्रासुला का पौधा सकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश देता है। इस पौधे को घर में रखने से धन में वृद्दि होती है। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आएगी और बरकत बढ़ेगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos