इस राशि का स्वामी मंगल है, जो भूमि, भवन जैसी अचल संपत्ति का स्वामी है। इस राशि के भाई को आप लाल रंग की राखी बांधें और कुंकुम से तिलक लगाएं। इससे इन्हें शुभ फल मिलेंगे और इनका क्रोध भी शांत होगा। साथ ही इन्हें भूमि-भवन से संबंधित फायदे भी हो सकते हैं।